Realme 14 Pro 5G Series की इंडिया लॉन्च डेट कन्फर्म! रियलमी इस दिन ला रहा अपने दो नए ऑलराउंडर फोन्स, देखें फीचर्स और प्राइस

Updated on 06-Jan-2025
HIGHLIGHTS

Realme 14 Pro 5G सीरीज अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

कंपनी ने थोड़े छोटे बेज़ल्स के साथ क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले और 1.5K रिज़ॉल्यूशन की भी पुष्टि कर दी है।

माइक्रोसाइट पर कंपनी ने इन अपकमिंग डिवाइसेज के कलर ऑप्शंस की भी पुष्टि कर दी है।

Realme 14 Pro 5G सीरीज अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस सीरीज में Realme 14 Pro 5G और Realme 14 Pro+ मॉडल्स शामिल होंगे। कंपनी ने इनके डिजाइन का भी आधिकारिक तौर पर खुलासा कर दिया है जिससे पता चला है कि यह 7.55mm मोटा होगा। इसी के साथ कंपनी ने थोड़े छोटे बेज़ल्स के साथ क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले और 1.5K रिज़ॉल्यूशन की भी पुष्टि कर दी है। इसके अलावा, इस सीरीज में ट्रिपल फ्लैश भी मिलेगा। आइए देखते हैं कि अब तक रियलमी 14 प्रो 5जी सीरीज की लॉन्च डेट, स्पेक्स और अन्य के बारे में क्या-क्या जानकारियाँ मिल चुकी हैं।

Realme 14 Pro 5G Series की भारत में लॉन्च डेट

रियलमी 14 प्रो 5G सीरीज भारत में 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च होने वाली है। माइक्रोसाइट पर कंपनी ने इन अपकमिंग डिवाइसेज के कलर ऑप्शंस की भी पुष्टि कर दी है। इस साल कंपनी इंडिया स्पेसिफिक कलर्स पेश करेगी जिनमें बीकानेर पर्पल और जयपुर पिंक के साथ पर्ल व्हाइट और स्वेड ग्रे शामिल होंगे। ये स्मार्टफोन्स फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़ें: 5160mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ Redmi 14C 5G भारत में हुआ लॉन्च, देखें प्राइस और दमदार फीचर्स

Realme 14 Pro 5G Series के फीचर्स

रिपोर्ट्स के अनुसार, रियलमी 14 प्रो स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 एनर्जी चिपसेट से लैस आएगा जबकि प्लस वेरिएंट स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 SoC ऑफर करेगा। दोनों स्मार्टफोन्स को IP66, IP68 और IP69 रेटिंग्स मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि रियलमी 14 प्रो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करेगा जबकि प्लस मॉडल में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

कैमरा की बात करें तो Realme 14 Pro+ हैंडसेट 50MP OIS प्राइमरी शूटर, 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर और एक 50MP पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो कैमरा के साथ आने की उम्मीद है। सेल्फ़ी के लिए स्मार्टफोन में 32MP फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा मिलने की उम्मीद है। वहीं दूसरी ओर, Realme 14 Pro में एक 50MP प्राइमरी कैमरा और 16MP सेल्फ़ी शूटर मिलने की उम्मीद है।

हालांकि, अपकमिंग डिवाइसेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमें इसके लॉन्च तक का इंतज़ार करना होगा।

Realme 14 Pro 5G Series की संभावित कीमत

लीक्स और अफवाहों के मुताबिक, रियलमी 14 प्रो की कीमत 29,999 रुपए से शुरू हो सकती है जबकि रियलमी 14 प्रो प्लस 34,990 रुपए की शुरुआती कीमत पर आ सकता है।

यह भी पढ़ें: Paatal Lok Season 2 Trailer: शुरू होगा हाथी राम का नया सफर, ट्रेलर देख खड़े हो जाएंगे रोंगट, जानें कब आएगी सीरीज

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :