Realme का नया धाकड़ फोन लॉन्च, मिलती है 6000mAh की बैटरी और 50MP का कैमरा सेटअप

Realme का नया धाकड़ फोन लॉन्च, मिलती है 6000mAh की बैटरी और 50MP का कैमरा सेटअप
HIGHLIGHTS

Realme 14 5G को लॉन्च कर दिया गया है।

इस फोन को ग्लोबल मार्किट में एंट्री मिलती है।

फोन में एक 6000mAh की बैटरी और 50MP का कैमरा सेटअप मिलता है।

Realme ने अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, Realme 14 5G को कंपनी ने ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया है, फोन में स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा फोन में 12GB की रैम भी मिलती है। फोन में 6000mAh की बैटरी मिलती है, इसके अलावा फोन में आपको 45W SuperVOOC चार्जिंग भी मिलती है। फोन में आपको बायपास चार्जिंग क्षमता भी मिलती है। इसका मतलब है कि फोन में आपको बेहतरीन गेमिंग करने का मौका मिलता है। Realme 14 5G में आपको GT Boost भी मिलता है, जो गेमिंग अनुभव को ज्यादा बढ़ा देता है। इस फोन में आपको VC Liquid Cooling System भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: जितना ‘पंचायत’ के ‘बनराकस’ ने भी नहीं हँसाया, उससे भी ज्यादा पेट में दर्द कर देंगी ये 7 वेब सीरीज, वीकेंड पर परिवार के साथ हो जाएँ लोटपोट

Realme 14 5G का प्राइस क्या है और यह कब मिलने वाला है?

Realme 14 5G को देखते हैं तो इसे THB 13,999 यानि लगभग लगभग 35,300 रुपये में 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में थायलैंड के बाजार में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा फोन का 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल THB 15,999 यानि लगभग 40,400 रुपये के आसपास की कीमत में मिल जाने वाला है। इस फोन को आप Lazada, Shopee और TikTok Shop से मिलता है। इस फोन में आपको Mecha Silver, Storm Titanium और Warrior Pink कलर में मिलने वाला है।

Realme 14 5G के स्पेक्स और फीचर

Realme 14 में आपको एक 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती हा, फोन में आपको 2000 निट्स की ब्राइटनेस भी मिलती है। इसके अलावा फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है, जो OIS से लैस है। फोन में आपको LED फ्लैश भी मिलती है, सेल्फ़ी के लिए फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

Realme के इस फोन में आपको एंड्रॉयड 15 के साथ साथ Realme UI 6.0 का सपोर्ट मिलता हिय। इसके लावा इस फोन में आपको IP66, IP68 और IP69 का सपोर्ट मिलता है।

यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले ही सामने आया iQOO Z10 का इंडिया प्राइस, 7300mAh की पावरहाउस बैटरी के साथ होना है पेश

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo