Realme ने आज Realme 13 Pro और Realme 13 Pro+ स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस डिवाइसेज के कैमरों पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया है। ये फोन्स AI और ड्यूल OIS सपोर्ट वाले सोनी ड्यूल कैमरा सिस्टम के साथ आए हैं। ये स्नैपड्रैगन 7-सीरीज के चिपसेट और 5200mAh बैटरी से लैस हैं। आइए नए हैंडसेट्स के स्पेक्स, फीचर्स और कीमत सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Realme 13 Pro+ स्मार्टफोन की कीमत 8GB+ 256GB वेरिएंट के लिए 29,999 रुपए और 12GB +256GB के लिए 31,999 रुपए है। इसके 12GB + 512GB वाले टॉप-एंड वेरिएंट को 33,999 रुपए की कीमत में लाया गया है। यह Emerald Green और Monet Gold कलर ऑप्शंस में आता है।
वहीं दूसरी ओर Realme 13 Pro की कीमत 8GB + 128GB वर्जन के लिए 23,999 रुपए रखी गई है। जबकि 8GB + 256GB और 12GB + 512GB मॉडल्स क्रमश: 25,999 रुपए और 28,999 रुपए में आए हैं। इस हैंडसेट को Emerald Green, Monet Purple और Monet Gold शेड्स में पेश किया गया है। ध्यान दें कि ये स्पेशल लॉन्च प्राइस हैं और इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं कि इन्ट्रोडक्ट्री ऑफर कब तक चलेगा।
Realme ने इस सीरीज के लिए आज शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक अपनी आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के जरिए एक अर्ली बर्ड सेल रखी है। इन फोन्स की प्री-बुकिंग 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू होंगी और पहली सेल 6 अगस्त को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। लॉन्च ऑफर्स में 3000 रुपए का बैंक डिस्काउंट और 12 महीनों के नो-कॉस्ट EMI ऑफर्स शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी इन डिवाइसेज के लिए एक साल की वॉरंटी भी दे रही है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14-आधारित Realme UI 5.0 प चलता है और इसमें एक 6.7-इंच की FHD+ (1080 x 2412 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। परफॉर्मेंस के लिए यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर से लैस है। इसे सबसे बड़े 3D वेपर कूलिंग चैम्बर (4,500mm²) का सपोर्ट भी दिया गया है।
इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है। Realme 13 Pro+ मॉडल “अल्ट्रा क्लियर” शॉट्स के लिए दुनिया के पहले 50MP Sony LYT-701 सेंसर के साथ आया है। इसे 3x पोर्ट्रेट के लिए दुनिया के पहले 50MP Sony LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो कैमरा का साथ दिया गया है। यह पेरिस्कोप लेंस 120x तक ज़ूम हो सकता है, साथ ही एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी मिलता है।
इसके अलावा फोन के फ्रन्ट पर एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। इसका कैमरा सेटअप कुछ AI फीचर्स जैसे AI अल्ट्रा क्लैरिटी, AI स्मार्ट रिमूवल, AI ग्रुप फ़ोटो एन्हांसमेंट और AI ऑडियो ज़ूम से लैस है जिन्हें एक साथ Hyperimage+ कहा जाता है।
इसके बाद आते हैं बैटरी की तरफ, तो इस फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5200mAh की बैटरी लगाई गई है जो 80W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा यह फोन गोरिल्ला ग्लास 7i की सुरक्षा से लैस है। साथ ही धूल और पानी से बचाव के लिए Realme 13 Pro को IP65-रेटिंग और रेनवॉटर स्मार्ट टच फीचर भी दिया गया है।
अब बात करें कनेक्टिविटी ऑप्शंस की तो नए Realme 13 Pro+ में Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.2 शामिल है। साथ ही फोन में हाई-रेस ऑडियो सपोर्ट के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स भी मिलते हैं। इसके अलावा यह फोन सुरक्षा के लिए एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर ऑफर करता है।
Pro मॉडल में Pro+ जैसी सिम, सॉफ्टवेयर स्पेसिफिकेशन्स और चिपसेट मिलता है। इसके अलावा वनीला मॉडल में 6.7-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है।
इसके बाद ऑप्टिक्स के लिए इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony LYT-600 सेंसर और एक 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। सेल्फ़ी और वीडियो चैट्स के लिए डिवाइस एक 32MP फ्रन्ट कैमरा ऑफर करता है। इसके अलावा कनेक्टिविटी ऑप्शंस और बैटरी भी हाई-एंड Pro+ मॉडल के समान है। हालांकि Pro मॉडल में केवल 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।