रियलमी ने एक बार फिर अपनी बेहद प्रत्याशित Realme 13 Pro Series 5G के अनावरण के साथ अपना स्तर ऊंचा कर लिया है। यह पेशकश AI के साथ रियलमी के पहले प्रोफेशनल अल्ट्रा क्लियर कैमरा के लॉन्च का प्रतीक है, जिसे बैंगकॉक में रियलमी एआई इमेजिंग मीडिया प्रिव्यू इवेंट के दौरान प्रदर्शित किया गया था।
इस इवेंट में मोबाइल इमेजिंग तकनीकी पर AI के परिवर्तनकारी प्रभाव पर चर्चा करने के लिए इंडस्ट्री लीडर्स और एक्सपर्ट्स शामिल थे। सबसे खास मौजूदगियों में TUV Rheinland से Sven-Olaf Steinke और Sony Semiconductor Solutions से Toshimitsu Kurosaka भी शामिल थे, जिन्होंने सोनी और रियलमी के बीच एक रोमांचक सहयोग की घोषणा की। यह साझेदारी Realme 13 Pro Series 5G में सोनी का इनोवेटिव LYT-701 कैमरा सेंसर को पेश करेगी।
रियलमी ने अपने एआई इनोवेशन में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए HYPERIMAGE+ को विकसित किया है जिसे इंडस्ट्री का पहला एआई फोटोग्राफी आर्किटेक्चर कहा गया है। यह तीन परतों के आर्किटेक्चर के साथ आता है जिसमें फ्लैगशिप ऑप्टिक्स, ऑन-डिवाइस एआई इमेजिंग एल्गोरिथ्म और क्लाउड-आधारित एआई इमेज एडिटिंग शामिल है।
कंपनी के मुताबिक, HYPERIMAGE+ आर्किटेक्चर से लैस Realme 13 Pro Series 5G “फर्स्ट-क्लास ऑप्टिक्स और अग्रणी एआई क्षमताओं के साथ आती है जो एक साथ मिलकर प्रोफेशनल DSLR कैमरों जैसा अनुभव प्रदान करने का वादा करते हैं।
Realme 13 Pro+ एक ड्यूल रियर कैमरा सिस्टम के साथ आएगा जिसमें 50MP OIS मेन कैमरा और एक 50MP पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो कैमरा शामिल होगा। दोनों कैमरों के लिए सोनी के लिए क्रमश: LYT-701 और LYT-600 सेंसर्स का इस्तेमाल किया जाएगा। रियलमी के अनुसार, यह सेटअप कम रोशनी वाली सेटिंग्स से लेकर शानदार पोर्ट्रेट्स तक, अलग-अलग दृश्यों में एक अलग ही स्तर की इमेज क्वालिटी देता है।
यह भी पढ़ें: WhatsApp Scams से बचना है तो बस अपनाएं ये 5 टिप्स, सुरक्षित रहेगी निजी जानकारी
कहा गया है कि रियलमी का AI HyperRAW Algorithm, RAW डोमेन में इमेज प्रोसेसिंग में एआई क्षमताएं लाकर बिल्कुल असली दिखने वाले रिज़ल्ट्स क एसठ ऑथेंटिक लाइट और शैडो कैप्चर करने के लिए इमेज की स्पष्टता और डायनेमिक रेंज को बढ़ाएगा। Realme 13 Pro Series 5G बेहतर पोर्ट्रेट्स के लिए एआई प्योर बोकेह, प्राकृतिक दिखने वाली स्किन टोन के लिए एआई नैचुरल स्किन टोन और कम रिजोल्यूशन वाली इमेजेस को हाई-क्वालिटी में एन्हांस करने के लिए एआई अल्ट्रा क्लैरिटी ऑफर करेगी।
Realme 13 Pro Series 5G भारत में बहुत जल्द लॉन्च होने वाली है।