Realme 13 Series को लेकर काफी समय से चर्चा का सिलसिला चल रहा है, असल में कई लीक और अफवाहों में इस फोन सीरीज को लेकर जानकारी सामने आई है। अभी हाल ही में रियलमी की इस फोन सीरीज की लॉन्च डेट भी सामने आ चुकी है। असल में इस फोन सीरीज को 29 अगस्त को लॉन्च किया जाने वाला है।
इस घोषणा के साथ ही कंपनी की ओर से फोन के कुछ स्पेक्स और फीचर्स से भी पर्दा उठा दिया है। इस समय हम Realme 13 Plus 5G के कुछ स्पेक्स और फीचर्स के बारे में जानते हैं, यह फोन भी Realme 13 Series के अंतर्गत ही आता है। अगर आप गेमिंग और बेहतरीन परफॉरमेंस देने वाले फोन की तलाश कर रहे हैं तो आपके जैसे यूजर्स के लिए ही इस फोन को डिजाइन किया गया है।
Realme की ओर से यह भी जानकारी दे दी गई है की Realme 13 Plus 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 Energy Chip होने वाला है। इस प्रोसेसर को 4nm प्रोसेस पर निर्मित किया गया है। इस प्रोसेसर से आप बेहतरीन मल्टीटास्किंग और गजब की परफॉरमेंस की उम्मीद की जा सकती है। स्मार्टफोन में ग्राहकों को 26GB तक की डाइनैमिक रैम मिल सकती है, जो प्रोसेसिंग और ऑपरेशन्स को ज्यादा स्मूद बना देती है। इसके अलावा कंपनी का यह भी कहना है कि यह प्रोसेसर 30% एनर्जी एफिसीनसी के साथ आता है।
अगर आप अपने फोन से गेमिंग आदि करते हैं तो इस फोन में यह भी क्षमता आपको मिलती है, यानि आप फोन से बेहतरीन और हेवी गेमिंग भी कर सकते हैं, असल में फोन में गेमिंग को ध्यान में रखते हुए काफी कुछ मिलता है। इस फोन में आप BGMI, Free Fire, MLBB और COD जैसे गेम्स को GT Mode में 90FPS Speed पर चला सकते हैं। Realme 13 Plus 5G में आपको यह क्षमता मिलती है, इसका मतलब है की अगर आप गेमिंग करते हैं तो यह फोन आपके लिए आदर्श फोन हो सकता है।
Realme की ओर से यह भी कहा गया है कि Realme 13 Plus 5G दुनिया का पहला ऐसा फोन है जो TUV SUD Lag Free Mobile Gaming Certificate और S Level Rating के साथ आता है। इतना ही नहीं, फोन में आपको GT Gaming Feature भी मिलते हैं, जैसे Geek Power Tuning, Quick Startup, Dedicated Memory, Game Focus Mode और अन्य। इसके अलावा हीट से फोन को सुरक्षित रखने के लिए या ज्यादा गरम होने की स्थिति न उत्पन्न होने देने के लिए Realme 14 Plus 5G स्मार्टफोन में Vapour Cooling System भी मिलता है।
यहाँ हम आपको वो 6 चीजें बताने वाले हैं जिन्हें देखकर आप समझ सकते हैं कि यह फोन आपके लिए कैसा होने वाला है। आइए शुरू करते हैं और जानते हैं।