Realme भारत में लाया दो नए किफायती फोन, डिजाइन और फीचर देखकर खरीदने दौड़ पड़ेंगे

Realme भारत में लाया दो नए किफायती फोन, डिजाइन और फीचर देखकर खरीदने दौड़ पड़ेंगे
HIGHLIGHTS

Realme ने भारत में Realme 13 Series में दो नए फोन्स को लॉन्च कर दिया है।

Realme के Realme 13 और Realme 13+ को भारत में एंट्री मिल गई है।

Realme 13 और Realme 13+ स्मार्टफोन्स भारत में अच्छे प्रोसेसर और कम कीमत लॉन्च हुए हैं।

Realme ने भारतीय बाज़ार में दो नए किफ़ायती स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं, इन फोन्स को MediaTek Dimensity प्रोसेसर पर पेश किया गया है, इन फोन्स को भारत में Realme 13 और Realme 13+ के तौर पर एंट्री मिलती है, इसके अलावा ये दोनों फोन्स 20,000 और 25000 रुपये की श्रेणी में पेश किए गए शानदार फोन हैं।

दोनों स्मार्टफोन जुलाई में लॉन्च हुए Realme 13 Pro स्मार्टफोन से काफी मिलते-जुलते हैं। Realme ने मुख्य रूप से नई Realme 13 सीरीज़ के साथ परफॉरमेंस पर अच्छा खासा ध्यान दिया है, इसका मतलब है कि यह फोन्स ताकतवर प्रोसेसर से लैस हैं। आइए इन फोन्स के बारे में विस्तार से आगे जानते हैं।

Realme 13 के स्पेसिफिकेशन और फीचर

Realme 13 में 6.72-इंच FHD+ IPS LCD पैनल है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके अलावा, यह MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर पेश किया गया है, इस फोन में आपको 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज मिलती है, जो फोन को एक अच्छा खासा फोन बना देती है। Realme के इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी है जो 80-वॉट फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।


फोटोग्राफी के लिए, Realme 13 डुअल कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का Samsung S5KJNS मेन कैमरा और एक 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। सेल्फी के लिए आपको फोन में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मिलता है।

Realme 13+ स्पेसिफिकेशन और फीचर

Realme 13+ 6.67-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले से लैस है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है। यह फोन मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी प्रोसेसर पर चलता है, जिसे 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इस फोन को 5000mAh की बैटरी भी पावर देती है यह बैटरी भी 80 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है।

Realme 13+ में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony LYT-600 मेन कैमरा और एक 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है।

Realme Phones की कीमत और उपलब्धता

Realme ने अपने Realme 13 स्मार्टफोन को 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके अलावा Realme 13+ की बात करते हैं तो यह फोन 22,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है। अगर आप इन फोन्स को खरीदना चाहते हैं तो आप उन्हें 6 सितंबर से रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और अपने नजदीकी रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo