Realme 12 Pro Series Launch Today: कुछ ही मिनटों में शुरू हो रहा लॉन्च इवेंट, यहाँ देखें लाइव स्ट्रीमिंग

Realme 12 Pro Series Launch Today: कुछ ही मिनटों में शुरू हो रहा लॉन्च इवेंट, यहाँ देखें लाइव स्ट्रीमिंग
HIGHLIGHTS

रियलमी अपनी Realme 12 Pro Series को आज दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है।

इन हैंडसेट्स की अर्ली एक्सेस सेल आज शाम 6 बजे से रात 10 बजे के बीच लाइव होगी।

लॉन्च ऑफर में ग्राहकों को Realme 12 Pro स्मार्टफोन पर 2000 रुपए का कूपन ऑफर मिलेगा।

चीनी स्मार्टफोन निर्माता रियलमी अपनी Realme 12 Pro Series को आज दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने पहले ही खुलासा कर दिया है कि इन हैंडसेट्स की अर्ली एक्सेस सेल आज शाम 6 बजे से रात 10 बजे के बीच लाइव होगी जिसमें 10000 रुपए तक के Jio ऑफर्स, 1000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और और 12 महीनों की नो-कॉस्ट EMI जैसे खास ऑफर्स दिए जाएंगे। अगर आप इनमें से किसी फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो आइए लॉन्च से पहले आपको इन डिवाइसेज़ की सभी डिटेल्स बताते हैं।

यह भी पढ़ें: ये है BSNL का तोडू रिचार्ज प्लान, केवल 99 रुपये में ऑफर करता है ये तगड़े बेनेफिट

Realme 12 Series: लाइव स्ट्रीमिंग कहाँ और कैसे देखें?

इच्छुक दर्शक 12 बजे के लाइव इवेंट को देखने के लिए रियलमी इंडिया के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर जा सकते हैं। यूट्यूब का लाइव स्ट्रीम 12 बजे लाइव हो जाएगा। Realme 12 Pro 5G और 12 Pro+ 5G की आधिकारिक कीमत और स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए आप डिजिट हिन्दी से जुड़े रह सकते हैं क्योंकि हम इन हैंडसेट्स के भारतीय लॉन्च को भी कवर करने वाले हैं।

Realme 12 Pro के अनुमानित स्पेक्स और कीमत

यह स्मार्टफोन 6.7-इंच FHD+ कर्व्ड OLED 120Hz डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 6 जेन 1, एंड्रॉइड 14-आधारित कस्टम रियलमी स्किन, 5000mAh बैटरी के साथ 67W चार्जिंग, बैक पर 50MP मेन + 8MP UW + 32MP पेरिस्कोप सेंसर और 16MP फ्रन्ट कैमरा के साथ आने की उम्मीद है। कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि इस हैंडसेट के 8GB + 128GB वेरिएन्ट की कीमत 23,999 रुपए रखी गई है। साथ ही अर्ली एक्सेस सेल में ग्राहकों को 2000 रुपए का कूपन ऑफर मिलेगा। यह संभावित तौर पर Redmi Note 13 Pro 5G, Poco F5 और Moto Edge 40 आदि को टक्कर देगा।

यह भी पढ़ें: Jio, Airtel, Vi Prepaid Plans: कम कीमत में 3 महीनों तक बड़े OTT का मज़ा, ढेर सारा डेटा और कॉलिंग भी फ्री

Realme 12 Pro+ के अनुमानित स्पेक्स और कीमत

दूसरी ओर इस सीरीज का टॉप-एंड मॉडल 6.7-इंच FHD+ OLED कर्व्ड स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 CPU, एंड्रॉइड 14 के साथ रियलमी स्किन, 12GB तक रैम और 512GB मेमोरी, 5000mAh बैटरी, 67W चार्जिंग सपोर्ट, 50MP OIS मेन + 8MP UW + 64MP टेलीफ़ोटो रियर और 32MP सेल्फी लेंस के साथ आ सकता है।

Realme 12 Pro Series Design

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस स्मार्टफोन की कीमत Rs 30000 – Rs 35000 के बीच रखी जा सकती है। यह तीन कलर ऑप्शन्स; Beige, Blue और Red में लॉन्च हो सकता है। दोनों डिवाइसेज़ में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा 12 Pro+ मॉडल Redmi Note 13 Pro+, Oppo Reno 11 5G, Vivo V29 और Samsung Galaxy S21 FE आदि स्मार्टफोन्स को टक्कर दे सकता है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo