12GB तक RAM और 67W चार्जिंग वाली Realme 12 Pro Series से उठा पर्दा, फोटोग्राफी है Next Level!

12GB तक RAM और 67W चार्जिंग वाली Realme 12 Pro Series से उठा पर्दा, फोटोग्राफी है Next Level!
HIGHLIGHTS

इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स कई नए स्पेसिफिकेशन्स और परफॉर्मेंस अपग्रेड्स लेकर आए हैं।

इन स्मार्टफोन्स की पहली सेल 6 फरवरी, दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

सॉफ्टवेयर के मामले में दोनों हैंडसेट्स एंड्रॉइड 14 पर आधारित realme UI 5.0 पर काम करते हैं।

रियलमी ने ग्राहकों के लंबे इंतज़ार के बाद भारतीय बाजार में अपनी Realme 12 Pro Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स कई नए स्पेसिफिकेशन्स और परफॉर्मेंस अपग्रेड्स लेकर आए हैं। Realme 12 Pro और 12 Pro+ दोनों मॉडल्स 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले, वीगन फॉक्स लेदर डिजाइन और पिछली जनरेशन Realme 11 Pro Series की तरह दिखने वाले सरक्युलर कैमरा मॉड्यूल के साथ आए हैं।

Realme 12 Pro Series 5G: Price, Sale Details

Realme 12 Pro के शुरुआती 8GB/128GB वेरिएन्ट की कीमत 25,999 रुपए रखी गई है, जबकि 8GB/256GB मॉडल 26,999 रुपए की कीमत में लॉन्च हुआ है। दूसरी ओर 12 Pro+ स्मार्टफोन की कीमत 8GB/128GB वेरिएन्ट के लिए 29,999 रुपए है, 8GB/256GB की कीमत 31,999 रुपए रखी गई है और टॉप-एंड 12GB/256GB वेरिएन्ट 33,999 रुपए में आया है।

यह भी पढ़ें: पैसा वसूल है एयरटेल का ये छुटकू रिचार्ज प्लान, केवल 99 रुपये में मिलता है अनलिमिटेड डेटा

इन स्मार्टफोन्स की पहली सेल 6 फरवरी, दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और ये फ्लिपकार्ट, रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट और अन्य ऑनलाइन स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। लेकिन उससे पहले आज शाम 6 बजे से रात 10 बजे के बीच इन डिवाइसेज़ की अर्ली एक्सेस सेल चलने वाली है जिसमें ग्राहकों को ICICI की ओर से 2000 रुपए का बैंक डिस्काउंट, 12 महीनों तक की नो-कॉस्ट EMI और 1000 रुपए का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस मिलेगा। इतना ही नहीं, 1799 रुपए वाले Realme Wireless 3 भी केवल 999 रुपए में पेश किए जाएंगे।

Realme 12 Pro 5G: Specifications

यह स्मार्टफोन 6.7-इंच कर्व्ड AMOLED FHD+ डिस्प्ले के साथ आया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट देती है। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए यह ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट से लैस है। इसके अलावा फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh बैटरी लगाई गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

अब बात करें कैमरा सिस्टम की तो इस फोन में आपको ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर मिलता है जिसे 2x ऑप्टिकल ज़ूम वाले एक 32MP टेलीफ़ोटो लेंस और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ पेयर किया गया है।

यह भी पढ़ें: Jio, Airtel, Vi Prepaid Plans: कम कीमत में 3 महीनों तक बड़े OTT का मज़ा, ढेर सारा डेटा और कॉलिंग भी फ्री

Realme 12 Pro+ 5G: Specifications

दूसरी ओर, 12 Pro+ मॉडल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए एक अडवांस ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम ऑफर करता है जिसमें OIS के साथ 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर शामिल है। इसका साथ देने के लिए सेटअप में 3x ऑप्टिकल ज़ूम, 6x इन-सेंसर ज़ूम और 120x डिजिटल ज़ूम वाला 64MP टेलीफ़ोटो लेंस और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले और बैटरी स्पेसिफिकेशन्स बिल्कुल प्रो मॉडल के समान हैं।

इसके अलावा सॉफ्टवेयर के मामले में दोनों हैंडसेट्स एंड्रॉइड 14 पर आधारित realme UI 5.0 पर काम करते हैं। सिक्योरिटी के लिए दोनों डिवाइसेज़ में सुविधाजनक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेते हैं। डिजाइन के मामले में ये हैंडसेट्स खुद को सबसे अलग बनाते हैं। स्मार्टफोन्स दो कलर ऑप्शन्स; नेविगेटर बीज और सबमरीन ब्लू में उपलब्ध हैं, जबकि Pro+ मॉडल में आपको एक तीसरा कलर एक्सप्लोरर रेड भी मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें: 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Infinix लाया नया फोन, डिजाइन से फीचर्स तक सब झकास!

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo