29 जनवरी के लॉन्च से पहले लीक हुई Realme 12 Pro+ की कीमत, क्या आपके बजट में है?

29 जनवरी के लॉन्च से पहले लीक हुई Realme 12 Pro+ की कीमत, क्या आपके बजट में है?
HIGHLIGHTS

Realme 12 Pro Series भारतीय बाजार में 29 जनवरी, 2024 को लॉन्च होने के लिए तैयार है।

लॉन्च से पहले Realme 12 Pro+ के बेस मॉडल की भारतीय कीमत का खुलासा हो गया है।

यह संभावित तौर पर कुछ खास इन्ट्रोडक्टरी लॉन्च ऑफर्स के साथ भी आ सकता है।

Realme 12 Pro Series भारतीय बाजार में 29 जनवरी, 2024 को लॉन्च होने के लिए तैयार है। लेकिन आधिकारिक घोषणा से पहले Realme 12 Pro Plus के बेस मॉडल की भारतीय कीमत का खुलासा हो गया है। तो आइए देखते हैं सभी डिटेल्स…

Realme 12 Pro Plus का लीक्ड प्राइस

यह खबर जाने-माने टिप्सटर Sudhanshu Ambhore की ओर से आई है जिन्होंने X (ट्विटर) के जरिए यह जानकारी साझा की है। ट्वीट में उन्होंने दावा किया कि 12 Pro+ मॉडल की शुरुआती कीमत 32,999 रुपए है। यह बेस स्टोरेज कन्फ़िगरेशन के लिए है जो कथित तौर पर 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: Gmail यूजर्स के लिए खुशखबरी! बेकार ई-मेल अब नहीं करेंगे परेशान, देखें Google का कमाल अपडेट

टिप्सटर ने बताया कि यह अपकमिंग स्मार्टफोन की MRP है, इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस डिवाइस की असली बिक्री की कीमत लगभग 30000 रुपए के आसपास होगी। इसका मतलब है कि Realme 12 Pro+ मॉडल करीब 32000 रुपए से 33000 रुपए की कीमत में लॉन्च हो सकता है।

यह संभावित तौर पर कुछ खास इन्ट्रोडक्टरी लॉन्च ऑफर्स के साथ भी आ सकता है। हालांकि, यह अब भी केवल एक अंदाजा है इसलिए अभी के लिए इस जानकारी को पूरी तरह सही न मानें।

Realme 12 Pro+ के स्पेक्स

Sudhanshu Ambhore ने एक इमेज भी शेयर की है जो इस डिवाइस के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स पर भी प्रकाश डालती है। इनमें फोटोग्राफी के लिए पेरिस्कोप पोर्ट्रेट कैमरा शामिल है जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन) को सपोर्ट करता है, इसी के साथ कैमरा सिस्टम में OIS सपोर्ट के साथ Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर भी शामिल है। फ्रन्ट पर 120Hz कर्व्ड विजन डिस्प्ले और परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: 28 फरवरी को OnePlus ला रहा नए-नवेले प्रीमियम फोन का स्पेशल एडिशन, देखें क्या होंगी खूबियाँ

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo