भारत में जल्द Entry मारेगा Realme 11 5G Series का Latest Phone, कंपनी ने दी जानकारी | Tech News

भारत में जल्द Entry मारेगा Realme 11 5G Series का Latest Phone, कंपनी ने दी जानकारी | Tech News
HIGHLIGHTS

Realme की ओर से New 11 Series स्मार्टफोन को X (Twitter) पर tease किया है।

हालांकि Realme की ओर से नए Realme 11 Smartphone की पुष्टि के अलावा अन्य कोई भी जानकारी नहीं दी है।

ऐसा माना जा रहा है कि नए Realme 11 Smartphone Realme 11 5G और Realme 11x 5G के प्राइस में ही लॉन्च होगा।

अभी कुछ दिन पहले ही Realme की ओर से भारत के बाजार में उसके Realme 11x स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था। यह Launching 6 सितंबर को हुई थी। हालांकि एक साप्ताह से भी कम समय के भीतर Realme 11 Series में एक नए स्मार्टफोन के लॉन्च की जानकारी मिल रही है। Realme की ओर से नए Realme 11 5G स्मार्टफोन को लेकर X (Twitter) पर एक Teaser जारी किया गया है। इस टीजर में फोन का नाम तो नहीं है लेकिन कंपनी ने कहा है कि ”Upcoming Realme number series” अब इसका क्या मतलब होता है, यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा, लेकिन इतना जरूर है कि कंपनी की ओर से जल्द ही एक Realme 11 5G Series स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: Launching से पहले ही जान ले कैसा है Honor 90 5G Camera: Gadar उतारेगा ये फोन | Tech News

हालांकि Twitter (X) पर Realme 11 स्मार्टफोन के अलावा कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि नए फोन को Realme 11 5G और Realme 11x 5G के प्राइस में यानि 20000 रुपये के अंदर लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा भी हो सकता है कि प्राइस एक जैसा हो लेकीन स्पेक्स अलग अलग हों। आइए Realme 11 पर एक बार फिर से एक नजर डालते हैं। 

Realme 11 specifications and Feature

Realme 11 स्मार्टफोन में एक 6.72-इंच की IPS LCD 120Hz FHD+ डिस्प्ले मिलती है। इसके अलावा फोन को MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है, फोन में 8GB तक की रैम है इसे 256GB स्टॉरिज भी दी गई है। इसके अलावा Realme 11 5G में एक 5000mAh की बैटरी भी है। जो 76W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। 

Realme 11 Series new smartphone to launch soon

कैमरा आदि की बात करें तो Realme 11 स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जो 108MP प्राइमेरी कैमरा के साथ एक 2MP डेप्थ सेन्सर पर आता है। फोन में 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। हालांकि हम ऐसा मान रहे है कि Upcoming Realme 11 Phone में कुछ कुछ ऐसे ही स्पेक्स हो सकते हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर अभी के लिए कुछ नहीं कहा जा सकता है। Realme 11 Series में अभी तक Realme 11 5G, Realme 11x 5G, Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro Plus 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए हैं। अब इस सीरीज में एक 5वां स्मार्टफोन भी लाया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: iQOO Z7 Pro 5G Vs Vivo V29e: दो Latest फोन्स की टक्कर में किसका पलड़ा भारी? High Tech

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo