रियलमी अपनी लेटेस्ट Realme 11 series को 10 मई दोपहर 2 बजे (लोकल टाइम) चीन में लॉन्च करने वाला है। सीरीज में तीन मॉडल्स Realme 11, Realme 11 Pro और Realme 11 Pro Plus शामिल हो सकते हैं। यहाँ हम प्रो मॉडल्स की बात करेंगे क्योंकि कंपनी ने केवल इन्हीं की यूनिक डिजाइन डिटेल्स साझा की हैं।
Realme 11 Pro को 3 रंगों Sunrise Beige, Oasis Green और Astral Black के साथ लाया जा सकता है।
Realme 11 Pro के नए डिजाइन के पीछे Matteo Menotto है जो पहले Gucci प्रिन्ट डिजाइनर थे।
फोन के बैक पर एक सरक्युलर कैमरा मॉड्यूल है। यह सरफेस से थोड़ा फैला हुआ है, लेकिन इसमें कुछ नया नहीं है। फोन की खास बात यह है कि इसके लीची लेदर बैक पर एक लेस जैसी स्ट्रिप है जो कैमरा मेसा को घेरती है और नीचे की तरफ जाती है।
उन्होंने इटली में अपने शहर के राइज़िंग सन से प्रेरणा ली है। यहाँ तक कि उस लुक में Sunrise Beige कलर भी शामिल है।
जहां तक स्पेक्स की बात है, Realme 11 Pro+ एक 6.7-इंच कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आ सकता है जो FHD+ रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 10-बिट कलर्स ऑफर करेगी। इसमें आपको 2160Hz PWM डिमिंग और सेंटर पंच-होल कटआउट भी मिल सकता है।
ऑनलाइन सूत्रों से भी फोन में कथित तौर पर मीडियाटेक डायमेंसिटी 7000 सीरीज चिपसेट होने का संकेत मिला है। साथ ही इसमें 5000mAh बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5G कनेक्टिविटी भी दी जा सकती है।