Realme ने पिछले हफ्ते चीन में Realme 11 सीरीज को लॉन्च किया था और अब ये डिवाइसेज भारत में आने के लिए तैयार हैं। कंपनी ने Realme 11 Pro सीरीज का भारतीय लॉन्च जून के लिए तय कर दिया है। लॉन्च डेट की पुष्टि अभी नहीं हुई है लेकिन स्मार्टफोंस अगले महीने भारत में पेश किए जाएंगे।
रियलमी इंडिया ने यह खबर अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। कंपनी की वेबसाइट पर स्मार्टफोंस की माइक्रोसाइट भी है। यह सीरीज पहले ही लॉन्च हो चुकी है इसलिए हमारे पास इसकी सभी डिटेल्स हैं। टीज़र से Realme 11 Pro+ के 200MP कैमरा सेंसर की भी पुष्टि हुई है।
हालांकि, टीज़र में केवल प्रो सीरीज को मेंशन किया गया है इसलिए संभावना है कि वनीला Realme 11 को अभी भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा।
https://twitter.com/realmeIndia/status/1658482322554126338?ref_src=twsrc%5Etfw
Realme 11 Pro सीरीज में 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। सीरीज के दोनों डिवाइसेज मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 चिपसेट से लैस हैं। इसके अलावा दोनों फोंस 12GB रैम के साथ आते हैं लेकिन प्रो मॉडल में 512GB तक स्टोरेज और प्रो+ मॉडल में 1TB तक स्टोरेज मिलती है।
कैमरा के मामले में दोनों फोंस अलग हैं। Realme 11 Pro के बैक पर 108MP प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकंडरी कैमरा दिया है जबकि Pro+ में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 200MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फ़ी के लिए 11 Pro में 16MP फ्रन्ट कैमरा और 11 Pro+ में 32MP कैमरा दिया है।
दोनों फोंस में 5,000mAh की बैटरी लगाई गई है लेकिन जहां Realme 11 Pro 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है वहीं Pro+ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देता है। दोनों फोंस एंड्रॉइड 13 के Realme UI 4.0 कस्टम UI पर चलते हैं।
चीन में Realme 11 Pro+ की कीमत लगभग Rs 24,900 से शुरू होकर हाई-एंड वेरिएंट के लिए Rs 33,200 तक जाती है। दूसरी ओर 11 Pro की कीमत लगभग Rs 21,300 से शुरू होती है और Rs 27,300 तक जाती है।