ब्रांड द्वारा Realme 11 Pro+ के सरक्युलर कैमरा रिंग और लेदर बैक डिजाइन का खुलासा पहले ही कर दिया गया है
10 मई के रियलमी इवेंट से पहले ही जान लें डिवाइस के बारे में सबकुछ
11 मई के लॉन्च से पहले Realme 11 Pro+ की अनबॉक्सिंग वीडियो सामने आई है जिसमें फोन का फ्रेश डिजाइन नजर आ रहा है। हालांकि, फोन के बारे में लीक्स और रेंडर्स की मदद से हमें पहले ही काफी जानकारी मिल चुकी है, लेकिन लीक्ड वीडियो इसका और भी नजदीकी लुक दिखाती है।
Realme 11 Pro+ अनबॉक्सिंग वीडियो
वीडियो में हमें केवल हैंडसेट का डिजाइन देखने को मिला है। इसमें बॉक्स में मिलने वाली अन्य एक्सेसरीज़ नहीं दिखाई गई हैं।
Realme 11 Pro+ में एक राउन्ड कैमरा आइलैंड है जिसका एक सेंसर बीच में है और अन्य दो दाईं और बाईं तरफ हैं। इसके टॉप पर एक फ्लैशलाइट सेंसर है। बीच वाले लेंस के चारों तरफ एक डिस्क जैसा शाइनी सरक्युलर ट्रैक है।
इसके बाद आप इस पर 200MP कैमरा ब्रांडिंग भी देख सकते हैं।
कैमरा मेसा को एक स्टिच्ड फॉक्स लेदर मटीरियल ने घेरा हुआ है। फोन के बीच में एक ज़िप जैसा जॉइंट है जो लेदर वियर की दोनों साइड्स को जोड़ता है। डिवाइस का लेदर वाला हिस्सा क्रीम के साथ ऑफ-शेड व्हाइट कलर का है और इसका ज़िप वाला हिस्सा साइड फ्रेम पर गोल्डन शेड दिया गया है।
Realme 11 Pro+ के स्पेक्स और फीचर
Realme 11 Pro Plus एक 6.7-इंच FHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर, 12GB तक रैम, 256GB तक इंटरनल स्टोरेज, 5,000mAh बैटरी, 67W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट, पीछे की तरफ 200MP (मेन) + 8MP (अल्ट्रावाइड) + 2MP (मैक्रो) ट्रिपल कैमरा सिस्टम और एक 16MP सेल्फ़ी शूटर के साथ आ सकता है।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।