Realme एक नया मिड-प्रीमियम रेंज स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है जो शाओमी की Redmi Note 12 सीरीज से टक्कर लेगा। स्मार्टफोन को इस साल में मई में लॉन्च किया जा सकता है और दो डिवाइसेज इस नई सीरीज के अंदर आ सकते हैं जो Realme 11 Pro+ और 11 Pro होंगे। अब कंपनी के मार्केटिंग डायरेक्टर ने वेबो पर खुलासा किया है कि स्मार्टफोन को एक डेडिकेटेड मून मोड नाम का कैमरा फीचर दिया जाएगा।
Realme 11 Pro+ में मिलने वाला यह फीचर दिलचस्प हो सकता है। स्मार्टफोन को ज़ूम फीचर दिया जाएगा जो सैमसंग के स्पेस ज़ूम फीचर की तरह होगा।
अभी यह साफ नहीं है कि डिवाइस कैसे काम करेगा। जनरल इंडस्ट्री ट्रेंड को देखते हुए कंपनी Realme 11 Pro+ में टेलीफोटो कैमरा को जोड़ेगी।
अब तक लीक हुई स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Realme 11 Pro+ में 6.7 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिल सकती है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz होगी और यह AMOLED या OLED पैनल हो सकता है। डिवाइस में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7000 सीरीज चिप मिल सकता है और इसे 16GB रैम और 1TB स्टॉरिज के साथ पेयर किया जाएगा।
फोन के रियर पैनल पर 200MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है और सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया जा सकता है। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी और इसे एंड्रॉइड 13 का साथ दिया जाएगा।