Realme 11 Pro के साथ ही Realme 11 Pro+ 5G को भी पेश किया जाएगा
Realme 11 Pro+ 5G में 12GB रैम और 1TB इन्टर्नल स्टॉरिज मिलेगा
HDR10+ सपोर्ट के साथ आएंगे तीनों फोंस
Realme 11 series को 10 मई 2023 को चीन में लॉन्च किया जाना है और इसके बाद इसे ग्लोबल और भारतीय बाजार में भी लाया जाएगा। सीरीज में Realme 11, Realme 11 Pro और टॉप वेरिएंट Realme 11 Pro+ 5G फोंस आएंगे। लॉन्च से पहले रियलमी ने Realme 11 Pro+ 5G के मेमोरी आदि की पुष्टि की है। डिवाइस में 1TB इन्टर्नल स्टॉरिज मिलेगा। Realme 11 Pro+ 5G और Realme 11 Pro को HDR10+ सपोर्ट दिया जाएगा।
Realme 11 Pro+ 5G स्टॉरिज वेरिएंट
प्रमोशनल पोस्टर से पता चला है कि Realme 11 Pro+ 5G में 12GB रैम और 1TB इन्टर्नल स्टॉरिज मिलेगा। डिवाइस को 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी दिया जाएगा जिसके बाद आप कुल 20GB रैम का उपयोग कर सकेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, Realme 11 Pro के साथ ही Realme 11 Pro+ 5G को भी पेश किया जाएगा। टिप्स्टर Mukul Sharma (@stufflistings) की मानें तो डिवाइसेज HDR10+ सपोर्ट के साथ आएंगे और इन्हें चीन के बाहर भी पेश किया जाएगा। HDR10+ एक ऐसी तकनीक है जो कलर और मीडिया कन्ट्रास को बेहतर बनाती है।