3C सर्टिफिकेशन से हुआ खुलासा, Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ को मिलेंगे फास्ट चार्जिंग अपग्रेड
Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ को चीन के 3C सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा गया है
Realme 11 Pro+ 5G को मॉडल नंबर RMX3740 के साथ चीन की 3C लिस्टिंग पर देखा गया
Realme 11 Pro को 67W की मैक्सिमम चार्जिंग स्पीड दी जाएगी
Realme 11 series पर काम चल रहा है और अब ब्रांड Realme 10 के मॉडल्स को पेश कर चुका है। टिप्स्टर Mukul Sharma ने IMEI डेटाबेस पर Realme 11 Pro+ 5G की मौजूदगी देखी है जबकि Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ को चीन के 3C सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा गया है। इससे यह पुष्टि हो गई है कि Realme 11 series में कई मॉडल्स आएंगे और साथ ही फास्ट चार्जिंग का भी खुलासा हुआ है।
इसे भी देखें: भारत में लॉन्च हुआ Vivo का नया सस्ता 5G फोन, इन 5 धांसू फीचर्स के साथ बनता है सबसे खास
ऑनलाइन नजर आई Realme 11 Pro series
Realme 11 Pro+ की IMEI लिस्टिंग से फोन की अधिक जानकारी नहीं मिली है जिसे RMX3471 मॉडल नंबर दिया गया है। चीन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट के मुताबिक, Realme 11 Pro को RMX3770 मॉडल नंबर दिया जाएगा। लिस्टिंग के मुताबिक, फोन को 67W की मैक्सिमम चार्जिंग स्पीड दी जाएगी।
Realme 11 Pro+ 5G को अलग मॉडल नंबर RMX3740 के साथ चीन की 3C लिस्टिंग पर देखा गया है। ये चीन और ग्लोबल दो अलग वेरिएंट हो सकते हैं। Realme 11 Pro+ 5G को 100W फास्ट चार्जिंग स्पीड सपोर्ट दिया जाएगा।
Realme 11 Pro+ 5G visits the IMEI database.#Realme #Realme11ProPlus pic.twitter.com/JRULJ4sjVH
— Mukul Sharma (@stufflistings) April 10, 2023
Realme 11 series को ऑनलाइन देखे जाने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोंस को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा और आने वाले महीनों में ये एंट्री ले सकते हैं।
इसे भी देखें: 10 हजार रुपये से कम में क्या Redmi फोन को टक्कर दे पाएगा Lava Blaze 2? देखें स्पेक्स के बीच कंपेरिजन
Realme 11 Pro, Realme 11 Pro+ स्पेक्स
TENAA लिस्टिंग के मुताबिक, Realme 11 Pro में 4,780mAh की बैटरी मिलेगी जो ऑफिशियली 5,000mAh की बैटरी होगी। वहीं Realme 11 Pro+ 5G में 4,680mAh की बैटरी मिलेगी। दोनों फोंस में 6.7 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसे कर्व स्क्रीन दी जाएगी। अभी तक चिपसेट की जानकारी नहीं मिली है लेकिन इसे 16GB रैम और 256GB स्टॉरिज के साथ पेयर किया जाएगा।
Realme 11 Pro और 11 Pro+ 5G को एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। वनीला Pro मॉडल में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 100/108MP का मुख्य कैमरा और 2MP का सेकंडरी लेंस मिलेगा। फोन के फ्रन्ट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। Realme 11 Pro+ में 200MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। फोन के फ्रन्ट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
इसे भी देखें: Moto G62 बनाम Nokia G60: इन दो बजट फोन्स में से कौन सा है टॉप क्लास, देखें