भारत में तहलका मचाने आ रही Realme की ये 5G स्मार्टफोन सीरीज, प्री-बुक करने पर ऑफर्स की बौछार

भारत में तहलका मचाने आ रही Realme की ये 5G स्मार्टफोन सीरीज, प्री-बुक करने पर ऑफर्स की बौछार
HIGHLIGHTS

Realme 11 Pro के बैक पर ड्यूल रियर कैमरा यूनिट दिया गया है

Realme 11 Pro सीरीज के दोनों फोंस 5,000mAh बैटरी के साथ आते हैं

Realme 11 Pro+ को 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है

Realme 11 Pro 5G सीरीज भारत में 8 जून को लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। आधिकारिक लॉन्च से कुछ ही दिन पहले दोनों स्मार्टफोंस के लॉन्च ऑफर और प्री-ऑर्डर की तारीख को लेकर एक नया लीक सामने आया है। Realme 11 Pro 5G सीरीज मई में चीन में पेश की गई थी। 

यह भी पढ़ें: 50W की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ OnePlus Nord N30 5G, मिलेगा ये जाना माना प्रोसेसर

टिप्सटर Sudhanshu Ambhore ने एक ट्विटर पोस्ट के जरिए Realme 11 Pro 5G सीरीज के लॉन्च ऑफर और प्री-ऑर्डर डेट लीक की है। टिप्सटर के अनुसार हैंडसेट्स के प्री-ऑर्डर 8 जून से शुरू होंगे और 14 जुलाई को खत्म होंगे। कहा गया है कि इन फोंस को प्री-रिजर्व करने वाले ग्राहकों को Rs. 4,499 वाली Realme Watch 2 Pro फ्री मिलेगी। यह भी पता चला है कि कंपनी नो-कॉस्ट EMI ऑप्शंस के लिए कई बैंक ऑफर्स भी पेश करेगी। 

कंपनी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि Realme 11 Pro 5G सीरीज को 8 जून को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। तब से ही कंपनी अपने सोशल मीडिया हैंडल्स और फ्लिपकार्ट की डेडिकेटेड माइक्रोसाइट के जरिए स्मार्टफोंस को लगातार टीज़ कर रही है।

Realme 11 Pro 5G सीरीज की किमत  

Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro+ 5G चीन में क्रमश: CNY 1,699 (लगभग Rs. 20,000) और CNY 1,999 (लगभग Rs. 24,000) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुए थे। 

यह भी पढ़ें: WWDC 2023 में Apple ने की ये 8 सबसे बड़ी घोषणाएं, डिटेल में जानें एक-एक के बारे में

Realme 11 Pro 5G सीरीज के स्पेक्स  

Realme 11 Pro 5G series

Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ के चीनी वेरिएंट्स में 6.7-इंच full-HD+ कर्व्ड डिस्प्ले मिल रही है जो 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है। ये हैंडसेट्स 6nm मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 चिपसेट से लैस हैं जिसे 12GB रैम के साथ पेयर किया गया है। 

कैमरा की बात करें तो Realme 11 Pro में 100-मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा यूनिट दिया है, वहीं 11 Pro+ में 200-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिल रहा है। दोनों मॉडल्स में 5,000mAh बैटरी दी गई है। 11 Pro 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जबकि 11 Pro+ 100W चार्जिंग के साथ आता है। 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo