लॉन्च से पहले Realme 11 5G को TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा जा चुका है और लिस्टिंग से अपकमिंग फोन के खास स्पेक्स सामने आए हैं। Pro+ मॉडल को TENAA पर देखा जा चुका है। इससे पहले Pro+ मॉडल को TENAA पर देखा गया था जिससे Realme 11 जैसे राउन्ड कैमरा मॉड्यूल का खुलासा हुआ है।
Realme 11 5G कंपनी की Realme 11 सीरीज का हिस्सा होगा जिसमें Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro+ 5G शामिल हैं। इसी बीच, Realme 11 5G और Realme 11 Pro 5G को BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया है। चलिए देखते हैं Realme 11 5G के लीक हुए डिजाइन और स्पेक्स:
Realme 11 5G मॉडल को फ्लैट डिस्प्ले डिस्प्ले दी गई है जिसे राउंड किनारे दिए गए हैं। डिस्प्ले पर टॉप लेफ्ट कॉर्नर में सेल्फी कैमरा को रखा जाएगा जो पंच-होल के अंदर होगा। बैकसाइड पर सर्क्युलर कैमरा क्लस्टर होगा।
अभी हैंडसेट की स्पेसिफिकेशंस सामने नहीं आई हैं। लीक हुई जानकारी से Realme 11 5G के स्टैन्डर्ड वर्जन का पता चलता है। डिवाइस में 6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। अफवाह के मुताबिक, डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 चिपसेट से लैस होगा। फोन में 64MP का मुख्य कैमरा मिलेगा।
अगले महीने Realme 11 series को चीन में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी Realme 11 series के आधिकारिक लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है। सीरीज को इसी महीने भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। Realme 11 5G सीरीज का सबसे किफायती फोन होगा।