Realme 10 सीरीज़ में आएंगे दो स्मार्टफोन, कलर, स्टॉरिज वेरिएन्ट के बारे में मिली ये जानकारी…

Updated on 17-Oct-2022
HIGHLIGHTS

Realme 10 सीरीज़ के स्मार्टफोन में 4G और 5G दोनों वर्जन मिलने वाले हैं

Realme 10 128GB की स्टोरेज ऑफर कर रहा है वहीं Realme 10 Pro+, 256GB की स्टोरेज के साथ आने वाला है

कुछ कलर ऑप्शन्स में नेब्यूला ब्लू, डार्कमैटर और हाइपरस्पेस शामिल होंगे

इस साल की शुरुआत में, Realme के CEO, "Madhav Sheth" ने एक इंटरव्यू में यह बताया कि इस साल के आखिर तक Realme 10 सीरीज़ के स्मार्टफोंस को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। उनकी स्टेटमेंट के अनुसार, हम काफी समय से आगे लॉन्च होने वाले फोंस की सीरीज़ के बढ़ते हुए लीक्स और टीज़र्स को देख रहे हैं। Bureau of Indian Standards (BIS) के अंतर्गत इसके रीसेंट सर्टिफिकेशन को भी शामिल किया गया है। टिप्स्टर "Sudhanshu Ambhore" ने Realme 10 series के तहत आने वाले दो फोंस की मेमोरी और स्टोरेज को रिवील करने का दावा किया है। साथ ही इनके कलर वेरिएंट का भी पता चला है।

यह भी पढ़ें: Motorola e22s भारत में किया जा चुका है लॉन्च: आइये जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में

लीक्ड पोस्ट के अनुसार, Realme 10 series, vanilla Realme 10 के साथ आ सकती है। उम्मीद की जा रही है कि यह स्मार्टफोन दो प्रकार कि रैम और स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा जिसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज, व 4GB RAM और 128GB स्टोरेज शामिल होगा। ऐसा कहा गया है कि, Realme 10 Pro+ 5G,  6GB रैम और 128GB स्टोरेज के बेस वेरिएंट के साथ आएगा, और दो 8GB RAM वेरिएंट के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज दिया जाएगा।

रंगों की बात करें तो, कहा जा रहा ह कि Realme 10 दो कलर वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया जाएगा जिसमें 'रश ब्लैक' और 'क्लैश वाइट' शामिल होगा। यह भी कहा गया है कि Realme 10 Pro+ 5G, 3 कलर वेरिएंट्स के साथ ऑफर किया जाएगा जिसमें नेब्यूला ब्लू, डार्कमैटर और हाइपरस्पेस शामिल होगा।

यह भी पढ़ें: मीडियाटेक हीलियो G99 SoC और 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Infinix Note 12 (2023)

सुनिश्चित करने के लिए, यह कहा गया है कि Realme 10 का बेस वेरिएंट 4G स्मार्टफोन होने वाला है, और यह संभावना है कि यह एंट्री लेवल के उन 5G स्मार्टफोन्स से अलग होगा जो भारत में लॉन्च किए जाने वाले हैं। यह बताया गया है कि यह ऊपर बताए गए रैम और स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ मीडियाटेक हीलियो G99 4G चिप द्वारा संचालित किया जाएगा। फोन के बैक पर एक डुअल कमेरा सेटअप मिलेगा और साथ ही 33W की फास्ट चार्जिंग और 5,000mAh बैटरी का सपोर्ट भी दिया गया है।

Realme 10 Pro+ 5G मीडियाटेक डिमेंसिटी 1080 SoC और साथ ही फास्ट रिफ्रेश रेट AMOLED डिस्प्ले द्वारा संचालित किया जाएगा। इसमें हाइ रेज़ोल्यूशन सेंसर, ऑप्टिकल स्टेबिलाइज़ेशन और लगभग 60W की फास्ट चार्जिंग स्पीड जैसे फीचर्स भी दिये गए हैं। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :