Realme 10 Pro+ और Realme 10 Pro स्मार्टफोन हुए लॉन्च, दोनों की कीमत क्या देखी आपने?

Realme 10 Pro+ और Realme 10 Pro स्मार्टफोन हुए लॉन्च, दोनों की कीमत क्या देखी आपने?
HIGHLIGHTS

Realme 10 Pro Series के फोन्स को 108MP ProLight Camera के साथ लॉन्च किया गया है।

Realme 10 Pro+ स्मार्टफोन में आपको MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें आपको एक Curved AMOLED डिस्प्ले मिल रही है।

Realme 10 Pro में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिल रहा है।

Realme की or से उसके दो नए फोन्स को चीन के बाजार में लॉन्च कर दिया गया है, इन दोनों ही फोन्स को Realme 10 Pro और Realme 10 Pro+ के तौर पर लॉन्च किया गया है। जैसे की Realme के सभी फोन्स के साथ होता है, वैसे ही इस फोन सीरीज को भी कंपनी ने बेहद ही बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है, आपको बता देते है कि इस सीरीज को 108MP ProLight Camera के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा दोनों ही फोन्स की कीमत भी किफायती है। 

Realme 10 Pro+ स्मार्टफोन की कीमत CNY 1,699 यानि लगभग 19,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है, इस फोन में आपको Curved Display मिल रही है, इसके अलावा अगर हम Realme 10 Pro की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि इस सीरीज को CNY 1,599 की शुरुआती कीमत मे लॉन्च किया गया है। यानि इसे आप 18,000 रुपये की शुरुआती कीमत में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ खरीद सकते हैं। 

Realme 10 Pro+ और Realme 10 Pro के स्पेक्स और फीचर 

Realme 10 Pro+ स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इस फोन में आपको 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टॉरिज मिल रही है। इस फोन में आपको एक AMOLED डिस्प्ले दी है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है। 

इसके अलावा फोन में आपको एक 108MP ProLight Camera मिल रहा है, साथ ही फोन में आपको एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक 2MP का अन्य सेन्सर मिल रहा है। इस फोन के फ्रन्ट पर आपको एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मिल रहा है। इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी शामिल की गई है। इसके अलावा यह 67W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इस फोन को एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमे आपको स्टेरीओ स्पीकर भी मिल रहे हैं। 

वहीं, अगर Realme 10 Pro की बात करें तो इस फोन को 120Hz FHD LCD डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा फोन में एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है, फोन को 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज की सपोर्ट दी गई है। इस फोन में भी आपको एक 108MP का ProLight Camera दिया गया है। हालांकि इसके अलावा इस फोन में आपको एक 2MP का अन्य सेन्सर भी मिल रहा है, फोन में आपको एक 16MP का फ्रन्ट कमेरा भी मिल रहा है। 

Realme 10 Pro और Realme 10 Pro+ की कीमत और उपलब्धता

चीन में, Realme 10 Pro और Realme 10 Pro+ स्मार्टफोन की शुरुआ कीमत CNY 1,599 यानि लगभग 18,000 रुपये और CNY 1,699 यानि लगभग 19,000 रुपये से होती है। हालांकि इन दोनों ही फोन्स की ग्लोबल उपलब्धता के बारे में कुछ भी अभी तक नहीं कहा गया है। हालांकि ऐसा माना जा सकता है कि इन फोन्स को इंडिया के बाजार में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। 

Realme 10 Pro+ 

8GB+128GB: CNY 1,699 (लगभग. ₹19,400)
8GB+256GB: CNY 1,999 (लगभग. ₹22,830)
12GB+256GB: CNY 2,299 (लगभग. ₹26,250) 

Realme 10 Pro 

8GB+256GB: CNY 1,599 (लगभग. ₹18,262)
12GB+256GB: CNY 1,899 (लगभग. ₹21,690)

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo