Realme 10 हुआ लॉन्च, दमदार बैटरी और गजब का कैमरा है इसकी खासियत, देखें कीमत
Realme ने अपने Realme 10 को लेकर टीज़र जारी करने के कुछ हफ़्ते बाद ही अपने नेक्स्ट-जेनरेशन Realme 10 स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है।
स्मार्टफोन को ग्लोबल बाजार में लॉन्च कर दिया गया है।
लॉन्च के दौरान, Realme ने वैनिला Realme 10 से पर्दा उठाया है, जबकि इस सीरीज में प्रो मॉडल के भी आने के आसार हैं।
Realme ने अपने Realme 10 को लेकर टीज़र जारी करने के कुछ हफ़्ते बाद ही अपने नेक्स्ट-जेनरेशन Realme 10 स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन को ग्लोबल बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। हालांकि भारत में इसके आने को लेकर कोई भी जानकारी अभी तक नहीं मिली है। लॉन्च के दौरान, Realme ने वैनिला Realme 10 से पर्दा उठाया है, जबकि इस सीरीज में प्रो मॉडल के भी आने के आसार हैं। इसी ईवेंट में इस फोन को लॉन्च किया जाना था लेकिन ऐसा यहाँ नहीं, अब जानकारी सामने आ रही है कि Realme 10 Pro और 10 Pro+ को 17 नवंबर को चीन में लॉन्च किया जा सकता है। Realme 10, Realme 9i 5G की तरह ही यूनिबॉडी डिज़ाइन के साथ आता है।
क्या है Realme 10 की कीमत?
Realme 10 पांच अलग अलग स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस फोन को ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। आइए अब जानते है कि इसकी अलग अलग रैम और स्टॉरिज मॉडल की कीमत क्या क्या है। 4GB RAM + 64GB स्टोरेज मॉडल को $229 डॉलर यानि (लगभग 18,700 रुपये) में पेश किया गया है, इसके अलावा फोन के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल को $249 डॉलर यानि (लगभग 20,300 रुपये) में खरीदा जा सकता है।
Realme 10 Pro+ 5G display. pic.twitter.com/Xg6KqAG0gX
— Mukul Sharma (@stufflistings) November 9, 2022
इतना ही नहीं, फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल को $269 डॉलर यानि (लगभग 21,900 रुपये) में घर ले जा सकते हैं। फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल को $279 डॉलर यानि (लगभग 22,800 रुपये) में खरीदा जा सकता है। हालांकि अगर आप 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो यह आपको $299 डॉलर यानि (लगभग 24,400 रुपये) में मिल जाने वाला है।
इस बीच, Realme India के प्रमुख ने घोषणा की है कि कर्व्ड डिस्प्ले वाला एक नया Realme 10 स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च होगा। यह Relame 10 Pro या 10 Pro+ हो सकता है।
Curve display on the way. pic.twitter.com/y30zQ6KBei
— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) November 9, 2022
Realme 10 के स्पेक्स और फीचर
Realme 10 90Hz रिफ्रेश रेट वाली एक 6.4 इंच के फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले से लैस है। फ्रंट पैनल में टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर एक पंच होल भी है जिसमें सेल्फी कैमरा सेंसर है। इतना ही नहीं, Realme 10 में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर मौजूद है। इसके अलावा इस फोन में आपको 8GB तक LPDDR4x रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। फोन वर्चुअल रैम तकनीकी को भी सपोर्ट करता है। इसका मतलब आप जानते ही हैं।
Realme 10 में बैक पर एक डुअल-कैमरा सेटअप है, इस सेगमेंट में ऐसा काफी समय बाद देखा जा रहा है, असल में इस प्राइस में यूजर्स को लगभग लगभग एक ट्रिपल कैमरा सेटअप तो फोन में चाहिए ही होता है। फोन में एक 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा है।
33W फास्ट-वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी भी इस फोन में कंपनी ने लगाई है। बायोमेट्रिक सिक्युरिटी के लिए इस फोन में यानि Realme 10 में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile