Realme 10 स्मार्टफोन के लॉन्च का समय नजदीक आ रहा है। इससे पहले व्हायलैब नाम की एक चीनी कंपनी ने जानकारी दी है कि यह फोन किस कलर में डेब्यू करेगा, इसका डिजाइन कैसा होगा आदि। Realme 10 और Realme 10 Pro+ 5G इस सीरीज में लंबे समय से जाने जाते थे। Realme 10 Pro+ 5G BIS और CQC सर्टिफिकेशन के लिए गया था, तब इस फोन के कई डिटेल्स लीक हुए थे।
यह भी पढ़ें: Oppo A17k स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत है बेहद कम, देखें धाकड़ फीचर
यह लीक हुई जानकारी इस बात की एक झलक देती है कि Realme का यह आगामी फोन कैसा दिखने वाला है या इसमें क्या होगा। आइए देखें कि लीक हुई जानकारी से इस फोन के बारे में क्या पता चलता है।
मालूम हो कि यह फोन दो रंगों में लॉन्च होने वाला है। ये दो रंग नीले और काले हैं। जिसमें से नीला रंग Nebula Blue हो सकता है। इस फोन के बैक पैनल पर एक रेकटंगुलर रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है। हालांकि बैक पैनल फ्लैट है। दो कटआउट में ट्रिपल कैमरा सेंसर होगा। नीचे बाईं ओर इस फोन का ब्रांड नाम लिखा होगा। इस फोन का डिजाइन काफी हद तक iQOO Z6 या iQOO Z6 Pro जैसा है।
इस फोन की डिस्प्ले पर 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट हो सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में MediaTek Helio G92 या MediaTek Dimensity 1080 हो सकता है। प्राइमरी कैमरा इस फोन में 50 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। अभी के लिए, इस फोन के बारे में इतना ही पता है।
यह भी पढ़ें: अब Lava के इस फोन पर दौड़ेगा Jio और Airtel का सुपरफास्ट 5G इंटरनेट
नोट: सभी इमेज काल्पनिक है!