Realme 10 स्मार्टफोन को 9 नवंबर को किया जाने वाला है लॉन्च, देखें फीचर
Realme भारत में अपना एक नया बजट स्मार्टफोन, Realme 10 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।
कंपनी ने अभी तक फोन की आधिकारिक लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
ऐसा सामने आ रहा है कि फोन को 9 नवंबर को पेश किया जा सकता है।
Realme भारत में अपना एक नया बजट स्मार्टफोन, Realme 10 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने अभी तक फोन की आधिकारिक लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन ऐसा सामने आ रहा है कि फोन को 9 नवंबर को पेश किया जा सकता है। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन को लेकर जल्द ही जानकारी सामने आने वाली है। ट्विटर पर पुष्टि की है कि Realme 10 MediaTek Helio G99 SoC के साथ आएगा, आप जानते ही है कि यह एक 4G प्रोसेसर चिप है। भारत में 5G के आने के बाद से लोग बड़े पैमाने पर एक ऐसे ही फोन की तलाश कर रहे हैं जो 5G क्षमता से लैस हो, अब देखना होगा कि आखिर Realme इस 4G फोन के साथ बाजार में कैसे अपनी जगह बनाती है।
यह भी पढ़ें: भारत आ रहा है Vivo V25 4G, मिल सकते हैं ये फीचर्स
Realme 10 series launching on 9 November, 2022 & 1st sale on 11 November, 2022 globally.
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) October 30, 2022
हालांकि इस जानकारी को भी अभी आटे में नामक की तरह ही देखना चाहिए, क्योंकि दूसरी ओर ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस सीरीज में यानि Realme 10 Series में कंपनी की ओर से Realme 10 4G, Realme 10 5G और Realme 10 Pro+ फोन्स को लॉन्च किया जा सकता है। हम जानते हैं कि Realme 9 सीरीज को 5G के साथ लॉन्च किया गया था, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि कंपनी नई Realme 10 सीरीज के अंतर्गत भी एक 5G मॉडल को लेकर आए, हालांकि इसे लेकर भी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी मौजूद नहीं है।
Shout out to the upcoming #realme10 that powered by the best-in-class G99 chipset! Describe your excitement with one emoji below pic.twitter.com/0FxRetukYW
— realme (@realmeglobal) October 28, 2022
ऐसा कहा जा रहा है कि 4G मॉडल 5,000mAh की बैटरी के साथ आने वाला है और कंपनी कथित तौर पर बॉक्स में 33W फास्ट चार्जर भी देने वाली है। डिवाइस को संभवतः 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। जबकि Realme 10 5G के फीचर्स अभी भी सामने नहीं आए हैं, इसके प्लस वेरिएंट में MediaTek डाइमेंसिटी 1080 SoC होने की अफवाह चल रही है।
यह भी पढ़ें: WHATSAPP BETA 2.22.23.15 हुआ रोल आउट: जानिए क्या हो सकते हैं नए अपडेट्स?
Realme 10 4G Launching on 9th Nov Globally
6.4"FHD+ 90Hz sAMOLED
360Hz(T-S) Rate
MediaTek Helio G99
50+2MP
16MP
5000mAh
33W
Android 12 (UI 3.0)
Side Mounted F-S
LPDDR4X,UFS 2.2,WiFi 5
8GB Virtual RAM
Ultraboom Speaker
Hi-Res Audio
4/8+128/8+256GB
3.5mm Jack
USB Type-C
7.95mm pic.twitter.com/l4ntRxXlHT— Ankit (@TechnoAnkit1) October 31, 2022
इसके अलावा आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि महंगे मॉडल में 4G मॉडल की तुलना में थोड़ी छोटी बैटरी होने की संभावना है। लीक ने सुझाव दिया है कि Realme 10 Pro+ में 65W फास्ट चार्जिंग के साथ एक 4,890mAh की बैटरी हो सकती है। यह एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी पैक करता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सेल सेंसर शामिल है।
यह भी पढ़ें: Nothing Ear Stick को भारत में 8,499 रुपये की कीमत में किया गया लॉन्च, देखें कैसे है Ear 1 से अलग
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile