Realme ने उतारा नया फोन, लेकिन इस फीचर की कमी करेगी निराश

Realme ने उतारा नया फोन, लेकिन इस फीचर की कमी करेगी निराश
HIGHLIGHTS

मीडियाटेक हेलियो G99 SoC द्वारा संचालित है Realme 10 4G

Realme 10 4G में मिल रहा है 50 मेगापिक्सल कैमरा

फोन 4जी नेटवर्क के साथ आता है जबकि इस समय 5जी की डिमांड है

Realme 10 4G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। हैंडसेट पिछले साल आए Realme 9 की जगह लेगा। स्क्रीन के बाईं ओर पंच-होल कटआउट दिया गया है जबकि सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिन्ट सेंसर मिल रहा है। इसके अलावा, फोन में 50MP ड्यूल रियर कैमरा मिल रहा है। फोन में Hi-Res ऑडियो, 3.5mm ऑडियो जैक, युनीक ग्रेडिएन्ट डिजाइन मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें: Xiaomi 13 Pro को लेकर इंटरनेट पर आई सबसे बड़ी जानकारी, धमाल मचाएगा फोन

Realme 10 4G में 6.5 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन मीडियाटेक हेलियो G99 SoC द्वारा संचालित है और इसे Android 13 OS का साथ दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। हालांकि, एक बात है जो आपको निराश करेगी, कि फोन 4जी नेटवर्क के साथ आता है जबकि इस समय 5जी की डिमांड है। 

Realme 10 4G कीमत और उपलब्धता 

Realme 10 4G के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत Rs 13,999 और 8GB +128GB वेरिएंट की कीमत Rs 16,999 है। इन्ट्रोडक्टरी ऑफर के तहत Realme 10 4G 4GB + 64GB को Rs 1,000 डिस्काउंट के साथ सेल किया जाएगा जिसके बाद इसकी कीमत Rs 12,999 से शुरू होगी। स्मार्टफोन की पहली सेल 15 जनवरी से realme.com, Flipkart और रीटेल स्टोर्स पर शुरू होगी। Realme 10 4G दो रंगों Clash White और Rush Black में आया है। 

realme 10 4g

Realme 10 4G स्पेसिफिकेशन्स 

Realme 10 में 6.5 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मौजूद है जो पंच-होल कटआउट के साथ आती है और 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। फोन मीडियाटेक हेलियो G99 SoC द्वारा संचालित है और इसे 8GB LPDDR4X रैम व 128GB UFS 2.2 स्टॉरिज के साथ पेयर किया गया है। हैंडसेट Android 13 पर आधारित Realme UI कस्टम स्किन पर काम करता है। 

यह भी पढ़ें: जल्द ही सेव कर पाएंगे WhatsApp के डिसअपियरिंग मैसेज, देखें कैसे

Realme 10 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP B&W पोर्ट्रेट कैमरा के साथ आया है। स्मार्टफोन के फ्रन्ट पर 16MP का सेल्फी व विडियो कैमरा दिया गया है।  

फोन में 5,000mAh की पॉवर वाली बैटरी दी गई है जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ, USB टाइप-C पोर्ट, और GPS सपोर्ट दिया गया है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo