realme का ताबड़तोड़ फोन आज भारत में होगा लॉन्च, बस कुछ घंटों में शुरू होगा इवेंट

Updated on 09-Jan-2023
HIGHLIGHTS

realme 10 4G देखने में दिसंबर 2022 में लॉन्च हुए Realme 10 Pro की तरह ही है

कंपनी ने इस नए आगामी स्मार्टफोन के लिए एक माइक्रोपेज भी तैयार किया है

मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा realme 10 4G

आज भारत में realme 10 4G  स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाने वाला है। लॉन्च इवेंट दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा। लॉन्च इवेंट को आप घर बैठे यूट्यूब, फ़ेसबुक और कंपनी के अन्य सोशल मीडिया चैनल्स पर देख सकेंगे। 

यह भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट Realme 9 पर दे रहा सबसे धांसू डील! मात्र Rs 1,999 में फोन को बनाएं अपना!

कंपनी पिछले साल ही डिवाइस को चीन में लॉन्च कर चुकी है और आगामी realme 10 4G देखने में दिसंबर 2022 में लॉन्च हुए Realme 10 Pro की तरह ही है। कंपनी ने इस नए आगामी स्मार्टफोन के लिए एक माइक्रोपेज भी तैयार किया है जहां फोन के कुछ फीचर्स का पता चला है। 

realme 10 4G स्पेक्स

अभी के लिए, इस अपकमिंग स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, पिछले कुछ लीक्स के माध्यम से यह पता चला है कि Realme 10 एक 6.4-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है जिसमें फुल HD+ रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट शामिल हो सकता है। इसके अतिरिक्त, टीजर यह भी दर्शाता है कि इसके किनारे फ्लैट डिजाइन के हो सकते हैं। डिस्प्ले पैनल पर फ्रंट कैमरा के लिए एक पंच-होल कटआउट भी दिए जाने की संभावना है। 

यह भी पढ़ें: OnePlus Pad: भारत में टेस्टिंग से संबंधित रिपोर्ट आई सामने, देखें लॉन्च डेट (अनुमानित)

स्मार्टफोन के हुड के अंदर एक मीडियाटेक हीलिओ G99 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो कि 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोन के बैक पर एक लार्ज कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है जिसमें एक 50-मेगापिक्सल मेन सेंसर और एक 2- मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल हो सकता है। Realme 10 4G में Wi-Fi और ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए जाने की संभावना है। डिवाइस एक 5000mAh बैटरी के साथ आ सकता है जिसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल हो सकता है। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :