Realme 1 Silver Limited Edition 18 जून को हो रहा है लॉन्च, कीमत 10,990 रूपये
यह मॉडल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आएगा, इसकी कीमत 10,990 रहेगी।
Oppo ने अपने सब-ब्रांड के अंदर Realme 1 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन को भारत में बजट स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए पेश किया गया है। यह अमेज़न एक्सक्लूसिव सब-ब्रांड है जिसे ऑनलाइन सेल्स में Xiaomi स्मार्टफोन्स को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया है। शुरुआत में कंपनी ने डिवाइस को 3GB+32GB और 6GB+128GB वेरिएन्ट्स में लॉन्च किया था। कंपनी ने टीज़र के ज़रिए बताया था कि डिवाइस का 4GB+64GB वेरिएंट भी पेश किया जाएगा और अब कंपनी के ट्विटर अकाउंट से पता चला है कि डिवाइस को इस महीने ही पेश किया जाएगा।
Introducing RealMe 1 Silver Limited Edition, your new stylish companion. Launching on June 18, 4+64GB at ₹10,990 with limited stock!
Spot the RealMe 1 Silver Limited Edition in today's Times of India newspaper & share a picture – you might win one! Share before 11:59 PM tonight. pic.twitter.com/L2a58gr3dl— RealMe (@realmemobiles) 12 June 2018
Realme के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से Realme 1 Silver Limited Edition के लॉन्च की जानकारी पोस्ट की गई है। यह मॉडल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आएगा, इसकी कीमत 10,990 रहेगी। ट्वीट में जानकारी दी गई है कि Silver Limited Edition मॉडल 18 जून को सेल के लिए उपलब्ध होगा। डिवाइस के 3GB+32GB वेरिएंट की कीमत 8,990 रूपये और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 13,990 रूपये है।
स्मार्टफोन में आपको एक 6-इंच की FHD+ डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा इसमें आपको मीडियाटेक हेलिओ P60 चिपसेट दिया गया है, इस फोन को ड्यूल 4G सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में आपको एक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी मिल रही है। फोन में एक 3410mAh क्षमता की बैटरी दी गई है, यह AI बैटरी मैनेजमेंट से लैस है।
फोन एंड्राइड Oreo 8.1 पर आधारित कलर OS 5.0 के साथ लॉन्च हुआ है। डिवाइस ओक्टा-कोरमीडियाटेक हीलिओ P60 SoC से लैस है। इस डिवाइस को कंपनी की ओर से 13-मेगापिक्सल के रियर और 8-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। हालाँकि इस डिवाइस की एक खराब बात यह है कि इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं मिल रहा है, हालाँकि इसके अलावा कंपनी ने इसमें एक फेस अनलॉक फीचर शामिल किया गया है।