ये है बाज़ार में आया नया एंड्राइड फ़ोन, कीमत है महज़ Rs. 3,599
Reach मोबाइल्स ने Opulent नाम से अपना नया स्मार्टफ़ोन बाज़ार में उतारा है, इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD डिस्प्ले के साथ शानदार स्पेक्स मौजूद हैं और इस स्मार्टफोन की कीमत महज़ Rs. 3,599 तय की गई है.
भारत में Reach मोबाइल्स ने Opulent नाम से एक नया बजट एंड्राइड स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 3,599 तय की गई है. इसके साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन को आप एक्सक्लुसिव तौर पर शॉपक्लूस से ले सकते हैं.
स्मार्टफ़ोन को बाज़ार में ब्लैक, ऑरेंज, रेड, और सफ़ेद रंगों में उतारा गया है. साथ ही बता दें कि इसमें 5-इंच की HD 720×1280 पिक्सेल की शानदार डिस्प्ले दी गई है. साथ ही इसकी डिस्प्ले ही इस कीमत में इसकी सबसे बड़ी खासियत है, क्योंकि यह डिस्प्ले आपको एक महंगे फ़ोन में देखने को मिलती है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
इस कीमत में यह स्मार्टफ़ोन ज़ोलो के वन HD स्मार्टफ़ोन से कड़ी टक्कर लेने वाला है. क्योंकि ज़ोलो के इस स्मार्टफ़ोन में यही डिस्प्ले Rs. 5,000 की कीमत में दी गई है.
स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है साथ ही बता दें कि इसमें आपको ड्यूल-सिम सपोर्ट दी गई है. इसमें आपको 1.2GHz अ क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम SC7731 प्रोसेसर और 1GB की शानदार रैम भी मिल रही है. स्मार्टफ़ोन में आपको 8GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.
अगर फ़ोन के कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 5 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ और 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. साथ ही इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की अगर बात करें तो स्मार्टफ़ोन में GPRS/EDGE, 3G, GPS, ब्लूटूथ, वाई-फाई और माइक्रो-USB भी दिया गया है. फ़ोन में आपको 2500mAh क्षमता की बैटरी दी गई है जो कंपनी के अनुसार 7 घंटे का टॉक टाइम और 200 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है.
इसे भी देखें: In Pictures: शाओमी फोंस का इतिहास
इसे भी देखें: ये हैं भारत में मिलने वाले सबसे शानदार कॉम्पैक्ट फोंस