इस कंपनी ने 6 हज़ार से भी कम कीमत में लॉन्च किया यह स्मार्टफोन

Updated on 13-Apr-2018
HIGHLIGHTS

Jio यूज़र्स को इस डिवाइस की खरीदारी पर 2,200 रूपये का कैशबैक मिल रहा है।

भारतीय मोबाइल निर्माता Reach मोबाइल ने आज Reliance Jio के साथ साझेदारी कर नया स्मार्टफोन Allure Rise लॉन्च किया है जिसकी कीमत 5,499 रूपये है। यह स्मार्टफोन Flipkart और ShopClues पर सेल के लिए उपलब्ध है। Jio यूज़र्स को इस डिवाइस की खरीदारी पर 2,200 रूपये का कैशबैक मिल रहा है।

Reach Allure Rise स्मार्टफोन में 5.5 इंच की HD IPS डिस्प्ले मौजूद है जिसका रेज़ोल्यूशन 1280 X 720 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.3GHz है। इसके अलावा डिवाइस में 2GB रैम और 16GB इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है तथा इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। Paytm मॉल पर इन ब्लूटूथ स्पीकर्स पर मिल रहे हैं अच्छे डिस्काउंट ऑफर्स

ऑप्टिक्स की बात करें तो डिवाइस में 8MP का रियर कैमरा मौजूद है जो LED फ़्लैश के साथ आता है और सेल्फी के लिए यह डिवाइस 5MP का फ्रंट कैमरा ऑफर करता है। Allure Rise स्मार्टफोन एंड्राइड 7.0 नौगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और 2,600mAh की रिमूवेबल बैटरी से लैस है। यह स्मार्टफोन VoLTE/ViLTE इनेबल है।

हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें 

हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें

अक्टूबर 2017 में Reach मोबाइल ने अपना बजट स्मार्टफोन Allure Secure लॉन्च किया था, इस स्मार्टफोन को 4,499 रूपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन 5 इंच की FWVGA डिस्प्ले, क्वैड-कोर SC9832A प्रोसेसर, 1GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इस स्मार्टफोन में 8MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। Allure Secure एंड्राइड नौगट पर काम करता है और 2,500mAh की बैटरी से लैस है।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :