Reach Allure Speed स्मार्टफ़ोन पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

Reach Allure Speed स्मार्टफ़ोन पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस
HIGHLIGHTS

यह स्मार्टफ़ोन सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट शॉपक्लुएस से ख़रीदा जा सकता है.

रीच मोबाइल ने बाज़ार में अपना नया 4G स्मार्टफ़ोन Allure Speed पेश किया है. यह फ़ोन बहुत ही सस्ता है. कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 4,299 रखी है. यह स्मार्टफ़ोन सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट शॉपक्लुएस से ख़रीदा जा सकता है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

Reach Allure Speed स्मार्टफ़ोन 5-इंच की FWVGA डिस्प्ले से लैस है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 854 x 480 पिक्सल है. यह 1GHz क्वाड कोर प्रोसेसर और 1GB की रैम से लैस है. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये बढ़ाया का सकता है. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. 

Reach Allure Speed स्मार्टफ़ोन में 2500mAh की बैटरी मौजूद है, कंपनी का है कि यह बैटरी 7 घंटों तक का बैकअप देती है. इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो LED फ़्लैश के साथ आता है. इसमें 3.2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह 3.5mm ऑडियो जैक के साथ पेश किया गया है. इसका साइज़ 143.3 x 71.5 x 7.9mm और वजन 161.8 ग्राम है. इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-USB पोर्ट, ड्यूल सिम जैसे फीचर्स मौजूद हैं.

इसे भी देखें: वनप्लस बना रही है वनप्लस 3 का मिनी वर्जन?

इसे भी देखें: LeEco ने भारत में लॉन्च किये अपने तीन नए 4K UHD टीवी, कीमत Rs. 59,790 से शुरू

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo