1.3GHz क्वैड-कोर प्रोसेसर, 1GB रैम और 540 x 960 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 5.5 इंच का QHD IPS स्क्रीन वाले फोन की कीमत महज 5,444 रूपए है.
भारत में रीच मोबाइल ने 4G के साथ बजट एंड्रॉयड स्मार्टफोन ऐल्युर लॉन्च किया है. जिसकी कीमत सिर्फ 5,444 रूपए रखी गई है. जो की केवल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट शॉपक्लूज़ पर ही मिलेगी. इस फोन में 540 x 960 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 5.5 इंच काQHD IPS स्क्रीन के साथ ड्यूल सिम सपोर्ट करता है. इसमें 1.3GHz क्वैड-कोर प्रोसेसर, 1GB रैम, 8GB इनबिल्ट मेमोरी जिसे आप माइक्रो-SD के जरिये 32GB तक बढ़ाने का आप्शन है. यह फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा.
इसके कैमरे की बात करे तो इसमें 10मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 5मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.साथ ही टच फोकस, पैनोरोमा, इमेज एडिट, फेस ब्यूटी के साथ और भी कई फीचर्स दिए गए है. इसके दमदार बैटरी की बात करे तो ये आपको घंटे तक का टॉकटाइम और 200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देता है. इसके नए डिवाइस में प्रॉक्सिमिटी सेंसर और जी-सेंसर भी मौजूद है.