रेज़र फोन 120Hz डिस्प्ले और 8GB रैम के साथ हुआ लॉन्च

Updated on 05-Nov-2017
HIGHLIGHTS

रेजर फोन 8GB रैम से लैस है और यह स्नैपड्रैगन 835 प्लेटफार्म द्वारा संचालित है. इसकी कीमत $ 700 है और फिलहाल ये यूएस और यूरोप में उपलब्ध होगा.

रेजर, एक  प्रसिद्ध गेमिंग एक्सेसरीज निर्माता कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन, ‘रेजर फोन’ लॉन्च किया है. कंपनी का कहना है कि यह गेमिंग स्मार्टफोन नहीं है, बल्कि यह स्मार्टफोन गेमर्स के लिए है. इसकी कीमत 699 डॉलर (लगभग 45,200 रुपये) है. ये स्मार्टफोन 3 नवंबर से अमेरिका और यूरोप में प्री-ऑर्डर के लिये उपलब्ध होगा और 17 नवंबर से शिपिंग शुरू होगी. अभी तक ये पता नहीं चला है कि ये डिवाइस भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं.

रेजर फोन में 120Hz 5.72-इंच क्वाड एचडी IGZO एलसीडी डिस्प्ले है, जो कंपनी के अपने अल्ट्रामोशन एडैप्टिव रिफ्रेश तकनीक के साथ आता है. अल्ट्रामोशन डिस्प्ले जीपीयू को सिंक्रनाइज़ करता है. ये क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 835 एसओसी द्वारा संचालित है. ये डिवाइस 8GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.

कैमरा डिपार्टमेंट में, रेजर फोन में 12MP+13MP डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8  अपर्चर के साथ एक वाइड एंगल लेंस और f/2.6 अपर्चर के साथ एक टेलीफ़ोटो लेंस है. इसका फ्रंट कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ 8MP का है.

स्मार्टफोन की बैटरी 4000mAh की है, जो क्वालकॉम क्विक चार्जर 4+ के साथ आता है. इसमें एंड्रॉयड 7.0  नूगा है, कंपनी ने अगले साल Oreo अपडेट का वादा किया है. 120Hz IGZO QHD डिस्प्ले के अलावा, रेजर फोन में डॉल्वी एटमस टेक्नोलॉजी और एम्पलीफायरर्स के साथ फ्रंट-फायरिंग होता है. ये फोन रेजर गेम बूस्टर ऐप के साथ आता है और कंपनी का दावा है कि  इसकी "सर्वश्रेष्ठ-थर्मल डिजाइन" पावर और परफॉर्मेंस को बढ़ाने में मदद करता है.

रेजर ने गेमिंग कंपनियों जैसे कि Tencent और Square Enix के साथ भी पार्टनरशिप की है ताकि ऑप्टिमाइज्ड गेम लाया जा सके, जो कि रेजर फोन की क्षमताओं का पूरी तरह से उपयोग कर सकें, खासकर इसकी 120Hz रिफ्रेश रेट को.रेजर फोन के अलावा, केवल नए एप्पल आईपैड प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले है. 

Connect On :