अब क्विकर पर जाकर उपभोक्ता केवल अंग्रेजी में ही नहीं बल्कि हिंदी, तमिल, कन्नड़, तेलुगु, मलयालम, गुजराती और मराठी भाषा में भी इसे ब्राउज करने के अलावा एड भी पोस्ट कर सकते हैं.
लोकप्रिय क्लासीफाइड साइट क्विकर अब अंग्रेजी के अलावा 7 अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध हो गई है. यूजर अब इसे 7 रीजनल भाषाओं में भी उपयोग कर सकते हैं. जिसके माध्यम से क्विकर पर कुछ भी सर्च करना और भी आसान होगा.
इस नए फीचर के माध्यम से उपभोक्ता क्विकर पर अपनी पसंदीदा व सुविधाजनक भाषा में ब्राउज, सर्च, पोस्ट एड और इसके साथ ही विक्रेता व खरीदार से इंटरेक्ट भी कर सकते हैं. भारतीय उपभोक्ताओं में काफी संख्या अंग्रेजी न बोलने वाले उपभोक्ताओं की है. जिसके कारण वह इसका उपयोग ठीक से नहीं कर पाते. किंतु अब उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए क्विकर पर कई भाषाएं उपलब्ध हैं.
आपको बता दें कि, पहले क्विकर सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध था, जिसके कारण अंग्रेजी भाषा का ज्ञान न रखने वाले लोग इसका इतेमाल नहीं कर पाते थे, या उनको इसके इस्तेमाल के लिए उस व्यक्ति की मदद लेनी पड़ती थी जिसे अंग्रेजी भाषा का ज्ञान हो. उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए क्विकर ने 7 रीजनल भाषाओं को शामिल किया है. यानि अब क्विकर पर जाकर उपभोक्ता केवल अंग्रेजी में ही नहीं बल्कि हिंदी, तमिल, कन्नड़, तेलुगु, मलयालम, गुजराती और मराठी भाषा में भी इसे ब्राउज करने के अलावा एड भी पोस्ट कर सकते हैं.
इस विषय पर क्विकर के फाउंडर और सीईओ प्रणय ने जानकारी दी है कि, ‘हमारे मेड इन इंडिया बिजनेस में हमारा पूरा फोकस भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरत को समझना है. भारतीय इंटरनेट उपभोक्ताओं में एसी में बैठने वाले लोगों के अलावा घरों व गलियों में घूमने वाले लोग भी शामिल हैं. इसलिए लोकल भाषा का उपयोग काफी महत्वपूर्ण हो जाता है.’