AnTuTu पर दिखा Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3, पिछली जनरेशन के मुकाबले होगा इतना फास्ट
स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट में एक प्राइम कोर हो सकता है जिसे 5 परफॉरमेंस कोर्स और 2 एफ़िशिएन्सी कोर्स के साथ पेयर किया जाएगा
इस चिपसेट ने गीकबेंच 6 के सिंगल और मल्टी-कोर टेस्ट्स में क्रमश: 2,563 और 7,256 पॉइंट्स प्राप्त किए
Weibo आर्टिकल में कहा गया है कि स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का लॉन्च “केवल लगभग 200 दिन” दूर है
पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के उत्तराधिकारी के तौर पर आने वाले कुछ महीनों में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 को पेश किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने इस CPU के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसे दो जानी-मानी बेंचमार्किंग वेबसाइट्स पर देखा गया है जिनसे इसकी परफॉरमेंस पिछली जनरेशन से बेहतर होने का संकेत मिला है। इसी बीच एक नई रिपोर्ट से भी इस फ्लैगशिप चिपसेट के स्पेसिफिकेशन्स का पता चला है।
एक Weibo पोस्ट के अनुसार इस CPU में एक प्राइम कोर है जिसे 5 परफॉरमेंस कोर्स और 2 एफ़िशिएन्सी कोर्स के साथ पेयर किया गया है, या फिर इसमें दो प्राइम कोर्स, 4 परफॉरमेंस कोर्स और दो एफ़िशिएन्सी कोर्स शामिल हो सकते हैं। मेसेज में एक अन्य यूजर Hi My का स्क्रीनशॉट भी शामिल है जिसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 के गीकबेंच और AnTuTu टेस्ट रिजल्ट्स बताए गए हैं।।
स्क्रीनशॉट से पता चली जानकारी के मुताबिक, चिपसेट ने गीकबेंच 6 के सिंगल और मल्टी-कोर टेस्ट्स में क्रमश: 2,563 और 7,256 पॉइंट्स प्राप्त किए। GPU टेस्ट ने 8.621 पॉइंट्स प्राप्त किए। इसी तरह AnTuTu का 1,712,271 स्कोर संकेत देता है कि यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC से अधिक फास्ट होगा।
सुझाव दिया जाता है कि इस तरह के दावों को पूरी तरह से सही न मानें क्योंकि ये केवल बेंचमार्क्स हैं और इनको निश्चित नहीं माना जा सकता। Weibo आर्टिकल में यह भी कहा गया है कि स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का लॉन्च “केवल लगभग 200 दिन” दूर है यानि यह प्रोसेसर भी पिछली पीढ़ी की तरह नवंबर में लॉन्च होने की उम्मीद है।
हाल ही में टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन के जरिए MyDrivers ने खुलासा किया कि स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 में 3.7GHz मैक्सिमम क्लॉक स्पीड पर 5 परफॉरमेंस कोर्स, दो एफ़िशिएन्सी कोर्स और एक Cortex-X4 प्राइम कोर होगा। कंपनी अपने सालाना समिट में इस टॉप-टायर स्मार्टफोन चिपसेट की घोषणा कर सकती है, जिसके कुछ समय बाद इसे Hawaii में पेश किया जा सकता है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile