क्वॉलकॉम ने जारी की क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट से लैस स्मार्टफोंस की लिस्ट

Updated on 19-Mar-2018
HIGHLIGHTS

क्विक चार्ज 4 से केवल 15 मिनट में स्मार्टफोन की बैटरी को 50% तक चार्ज किया जा सकता है और केवल 5 मिनट तक फोन चार्ज करने पर यह 5 घंटे तक का टॉक टाइम ऑफर करता

स्मार्टफोंस में इस्तेमाल किए जाने वाले हार्डवेयर कंपोनेंट्स और डिस्प्ले की वजह से डिवाइसेज़ में बैटरी लाइफ की डिमांड भी बढ़ती जा रही है, इसलिए स्मार्टफोन निर्माताओं को अब फोंस में और बड़ी बैटरी इस्तेमाल करने की आवश्यकता है लेकिन जितनी बड़ी बैटरी फोन में मौजूद होगी उसे चार्ज करने में उतना ही अधिक समय लगेगा।

आज के समय में हर कोई चाहता है कि उनका फोन तेज़ी से चार्ज हो और फोन के चार्ज होने के लिए उन्हें अधिक इंतज़ार न करना पड़े। देखा जाए तो मिड-रेंज और हाई-एंड फोंस के बीच फ़ास्ट चार्जिंग एक स्टैण्डर्ड बन चुका है और स्मार्टफोन बाज़ार में क्वॉलकॉम की क्विक चार्ज तकनीक सबसे ज़्यादा प्रसिद्ध है जिसे हाल ही में QC 4.0 पर अपग्रेड किया गया है। फ्लिपकार्ट पर इन स्मार्टफोंस पर मिल रहा है खास ऑफर

क्विक चार्ज 4 की बदौलत केवल 15 मिनट में स्मार्टफोन की बैटरी को 50% तक चार्ज किया जा सकता है और केवल 5 मिनट तक फोन चार्ज करने पर यह 5 घंटे तक का टॉक टाइम ऑफर करता है। कंपनी की आधिकारिक साइट पर मौजूद लिस्ट से उन स्मार्टफोंस की पुष्टि हुई है जो लेटेस्ट फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करते हैं। लिस्ट में केवल एक डिवाइस मौजूद है, क्वॉलकॉम की वेबसाइट के अनुसार, पहला गेमिंग स्मार्टफोन Razer Phone ही केवल ऐसा फोन है जो क्विक चार्ज 4.0 फीचर से लैस है। इस लिस्ट में Nubia Z17 स्मार्टफोन शामिल नहीं है जबकि ZTE के सब-ब्राण्ड ने पुष्टि की थी कि यह फोन क्विक चार्ज 4 सपोर्ट करता है।

Flipkart फेस्टिव सीजन सेल: आज इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है 70 फीसदी का शानदार डिस्काउंट

Razer Phone में मौजूद 4000 mAh की बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए QC 4.0 काफी मददगार तकनीक है। इस कैपेसिटी की बैटरी को चार्ज करने के लिए फ़ास्ट चार्जर की ज़रूरत है खासतौर से जब Razer Phone जैसे गेमिंग मोबाइल की बात हो तो। लिस्ट में अभी केवल एक ही मॉडल मौजूद है, इस लिस्ट को और ऐसे फोंस के साथ अपडेट किया जा सकता है जो क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट करेंगे। कंपनी की ऑफिशियल साइट पर यह लिस्ट मौजूद है।

Via

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :