अब आईफोन यूजर्स जैसे लाभ उठा सकेंगे Android यूजर्स

अब आईफोन यूजर्स जैसे लाभ उठा सकेंगे Android यूजर्स
HIGHLIGHTS

Apple ने इस फीचर को सभी रीजन में लॉन्च नहीं किया है

Qualcomm ने स्नैपड्रैगन सैटेलाइट लॉन्च की है जो एक टू-वे सैटेलाइट मैसेज सर्विस प्रोवाइड करेगा

इस फीचर को आप नेक्स्ट जनरेशन एंड्रॉइड फ्लैगशिप फोंस में देख सकेंगे

iPhone 14 Pro Series में एक खास फीचर मौजूद है जिसकी मदद से आप फोन में नेटवर्क न होने पर भी किसी से संपर्क कर सकते हैं। दरअसल, हम सैटेलाइट कम्यूनिकेशन की बात कर रहे हैं। Apple ने इस फीचर को सभी रीजन में लॉन्च नहीं किया है। 

Apple इस फीचर को लॉन्च करके एंड्रॉइड ने एक कदम आगे निकाल लिया है हालांकि, अब एंड्रॉइड यूजर्स को भी जल्द ही यह फीचर मिलने वाला है। 

यह भी पढ़ें: भारत में सबसे अधिक बिकने वाले फोंस हैं ये, क्या आपके पास भी हैं इनमें से एक

क्वाल्कॉम ने स्नैपड्रैगन सैटेलाइट लॉन्च की है जो एक टू-वे सैटेलाइट मैसेज सर्विस प्रोवाइड करेगा। इस फीचर  को आप नेक्स्ट जनरेशन एंड्रॉइड फ्लैगशिप फोंस में देख सकेंगे।  

क्वालकॉम ने इसकी जानकारी एक ब्लॉग पोस्ट में दी गई है। इस सैटेलाइट को लॉन्च करने के लिए ब्रांड ने Iridum और Garmin के साथ कोलैबोरेशन किया है। ये फीचर फोन के जीपीएस और सैटेलाइट कम्यूनिकेशन का उपयोग टू-वे टेक्सटिन्ग इनेबल करने के लिए करता है। इसकी मदद से ग्रामीण या रिमोट लोकेशन पर कम्यूनिकेशन आसान हो जाएगा। क्वालकॉम की मानें तो स्नैपड्रैगन सैटेलाइट सर्विस का फीचर स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 प्रोसेसर पर काम करने वाले कुछ ही फोंस पर भी मिलेगा। 

qualcomm

हालांकि, इस सर्विस के काम करने के लिए भी कुछ बातों को ध्यान रखना होता है। सैटेलाइट कम्यूनिकेशन के लिए साफ आसमान होना जरूरी है और फोन सैटेलाइट की ओर अलाइन करना होता है जिससे कनेक्शन हो सके। 

यह भी पढ़ें: डिलीट हुए मैसेज को Whatspp पर पढ़ना हुआ आसान, बस करना होगा ये काम

एक बार कनेक्शन स्टैबलिश होने पर आप एसएमएस भेज और प्राप्त कर सकते हैं। यूजर्स 160 कैरेक्टर के कस्टमाइज़ मैसेज भेज सकते हैं। इस साल आने वाले फ्लैगशिप एंड्रॉइड फोंस में यह फीचर देखने को मिल सकता है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo