यह डिवाइस क्वॉलकॉम का पहला mmWave 5G स्मार्टफोन रिफरेंस डिज़ाइन है. यह डिवाइस डुअल रियर कैमरे के साथ दिख रहा है और इसके बैक पर स्नैपड्रैगन का लोगो दिख रहा है.
क्वॉलकॉम 5G तकनीक को विकसित करने में सक्रीय रूप से शामिल रहा है. 5G फिफ्थ जनरेशन के लिए स्टैंड करता है और यह मोबाइल कम्युनिकेशन का अगला स्टैण्डर्ड है जो बदलाव का वादा करता है कि किस तरह हम टेक्नोलॉजी के साथ इंटरैक्ट करते हैं और किस तरह टेक्नोलॉजी हमारे साथ इंटरैक्ट करती है. फ्लिपकार्ट पर आज मिल रहे हैं ये ऑफर्स
अब, एक ट्वीटर यूज़र Sherif Hanna ने दुनिया के पहले 5G स्मार्टफोन की फोटो ट्वीट की है. Hanna क्वॉलकॉम के LTE और 5G NR मॉडेम के मार्केटिंग लीड हैं. उनहोंने ट्वीट किया कि, “यकीन करना मुश्किल है कि मेरे हाथों में दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन है.”
Hard to believe that I have the world's first 5G smartphone in my hand!