इस डिवाइस में अडवांस्ड रेंडरिंग के साथ हार्डवेयर एक्सलरेशन भी मौजूद होगा.
LG इन दिनों एक हाइ एंड स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसमें क्वाड कोर मोबाइल प्रोसेसर मौजूद होगा. इसके अलावा इस डिवाइस में नेक्स्ट जनरेशन ग्रफिक्स भी मौजूद होंगे. इस स्मार्टफोन को LG LE970 नाम दिया गया है.
इस स्मार्टफोन को GLBenchmark पेज पर देखा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में 1280×768 रिजल्यूशन वाला टचस्क्रीन डिवाइस मौजूद होगा. इस डिवाइस में 4 कोर वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन S4 Pro APQ8064 मोबाइल प्रोसेसर मौजूद होगा.
इस डिवाइस में नेक्स्ट जनरेशन Adreno 320 ग्राफिक्स मौजूद होंगे. इसके अलावा इस डिवाइस में कॉम्प्लेक्स 3D ग्राफिक्स भी मौजूद होंगे. इसके अलावा इस डिवाइस में अडवांस्ड रेंडरिंग के साथ हार्डवेयर एक्सलरेशन भी मौजूद होगा.
माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को इस साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि इस संबंध में LG कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.