मोबाइल निर्माता कंपनी चीकू ने बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन F4 पेश किया है. इसकी बिक्री फ्लैश सेल के जरिए शुक्रवार से होगी. कंपनी ने इस फ़ोन के दो वर्जन पेश किए हैं. इसके 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत 599 चीनी युआन (करीब Rs. 6,000) और इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वर्जन की कीमत 799 चीनी युआन (करीब Rs. 8,000) रखी गई है.
आपको बता दें कि फ़िलहाल इस फ़ोन को चीन में पेश किया गया है. ये फ़ोन भारत में कब पेश होगा इस बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. 4G LTE सपोर्ट और रियर हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर, चीकू एफ4 की सबसे अहम खासियत हैं.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
चीकू F4 स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. यह फ़ोन 1.3GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक (MT6753) प्रोसेसर से लैस है, इसकी स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही चीकू F4 स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. रियर कैमरा FDAF फ़ीचर और LED फ्लैश से लैस है. फ़ोन में 2500mAh की बैटरी दी गई है.
कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में 4G, 3G, GPRS/ एज, A-GPS, वाई-फाई 802.11 B/G/N, माइक्रो-USB और ब्लूटूथ 4.0 फीचर्स दिए गए हैं. यह एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर से लैस है. इसका डाइमेंशन 142x77x9.3mm है.
इसे भी देखें: वीवो Y31A स्मार्टफ़ोन पेश, 16GB इंटरनल स्टोरेज से लैस
इसे भी देखें: एप्पल ने अपनी वॉच की कीमत में की कटौती