अभी दो दिन पहले ही ZTE का बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन – ZTE Blade V8 ऑनलाइन लीक हुआ था और आज ऑनलाइन हुए एक नए लीक से हमे पता चला है कि कंपनी इसके प्रो वैरिएंट पर भी काम कर रही है. यह प्रो वैरिएंट ZTE Blade V8 Pro नाम के साथ आएगा तथा इसमें भी Blade V8 की ही तरह ड्यूल-कैमरा लगा होगा.
अपना पसंदीदा स्मार्टफोन फोन: ZTE Blade L2 अमेज़न पर 5,390/- रूपये में खरीदें
एक नज़र इस पर भी: रिलायंस जिओ ने 4G डेटा के लिए पेश किए बूस्टर, कीमत Rs. 51 से शुरू
लीक के अनुसार ZTE Blade V8 Pro में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले 2.5D गोरिल्ला ग्लास के साथ लगा होगा तथा इसका रेजोल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल होगा. यह स्मार्टफोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा तथा इसके बैक में लगे दोनों कैमरे 13 मेगापिक्सल के होंगे जो 4K विडियो रिकॉर्ड कर सकते है. फोन के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा होगा.
एक नज़र इस पर भी: एयरटेल का धमाका ऑफर, सभी प्रीपेड तथा पोस्टपेड ग्राहकों को हर महीने मिलेगा 3GB मुफ्त 4G डेटा
अगर ZTE Blade V8 Pro के इंटरनल्स की बात करें तो इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट लगा होगा जिसके अन्दर 2 गीगाहर्ट्ज की गति से चलने वाला ओक्टा-कोर प्रोसेसर कोर्टेक्स-A53 सीपीयू कोर के साथ मौजूद होगा. फोन के इंटरनल्स में 3GB की रैम तथा 32GB की एक्सपेंडेबल स्टोरेज का भी शामिल है.
एक नज़र इस पर भी: लेनोवो ने एक नए लैपटॉप के साथ लॉन्च किया शानदार VR हेडसेट
ZTE Blade V8 Pro के लम्बाई-चौड़ाई तथा वजन की बात करें तो इसका डायमेंशन 155.96 x 76.96 x 9.14 मिलीमीटर तथा वजन 185 ग्राम है. लीक ने इस बात की भी पुष्टि की है कि यह स्मार्टफोन सबसे पहले अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा तथा इसकी कीमत $230 (लगभग 15,690 रूपये) होगी.
एक नज़र इस पर भी: मोटोरोला मोटो G टर्बो एडिशन की कीमत में हुई कटौती, अब उपलब्ध हुआ Rs. 9,499 कीमत में
अपना पसंदीदा स्मार्टफोन फोन: Moto G Turbo अमेज़न पर 9,725/- रूपये में खरीदें