14 फ़रवरी से 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट सेल के लिए उपलब्ध होगा. यह मैट ब्लैक, गोल्ड, चेरी पाउडर और ग्रे रंग में मिलेगा.
शाओमी ने पिछले हफ्ते चीन में रेड्मी नोट 4 को पेश किया है. हालाँकि उस समय कम्पनी ने इस फ़ोन की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी थी. लेकिन अब शाओमी रेड्मी नोट 4X की कीमत आधिकारिक तौर पर सामने आई है.
वैसे बता दें कि, शाओमी रेड्मी नोट 4X तीन वेरियंट में पेश किया गया है. हालाँकि 14 फ़रवरी से 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट सेल के लिए उपलब्ध होगा. यह मैट ब्लैक, गोल्ड, चेरी पाउडर और ग्रे रंग में मिलेगा. इसकी कीमत 999 Yuan (लगभग Rs 9,724) होगी. रेड्मी नोट 4X के Hatsune Miku लिमिटेड एडिशन की कीमत 1,299 Yuan (लगभग Rs 12,644) है और यह 14 फ़रवरी को दोपहर 2 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा. यह लिमिटेड एडिशन ग्रीन रंग में मिलेगा.
अगर शाओमी रेड्मी नोट 4X के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. यह फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है. चीन में रेड्मी नोट 4 स्मार्टफ़ोन मीडियाटेक हेलिओ X20 डेका-कोर प्रोसेसर से लैस है. लेकिन भारत में इसे स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है.
इसके साथ ही शाओमी रेड्मी नोट 4 स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 4100mAh की बैटरी भी मौजूद है. वैसे लुक और डिजाईन के बारे में बात करें तो शाओमी रेड्मी नोट 4X का डिजाईन काफी कुछ शाओमी रेड्मी नोट 4 के जैसा ही है.