लेनोवो ने भारत में अपने K6 नोट स्मार्टफ़ोन को पेश करने की पूरी तैयारी कर ली है. और इसके लिए कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर के माध्यम से एक टीज़ भी किया था. और अब इसके लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत सामने आई है. ये स्मार्टफ़ोन कुछ कम जाने माने ई-स्टोर OnlyMobiles पर उपलब्ध है.
इस स्मार्टफ़ोन की कीमत यहाँ इस वेबसाइट पर 3GB रैम वाले वैरिएंट की Rs. 14,999 और 4GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत Rs. 15,499 है. हालाँकि इसके डार्क ग्रे और सिल्वर कलर के दोनों ही वैरिएंट आउट ऑफ़ स्टॉक का मैसेज दिखा रहे हैं.
फ़ोन में 5.5-इंच की FHD डिस्प्ले 1080x1920p के साथ दी गई है. साथ ही बता दें कि फ़ोन में ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा आप इसे दो वैरिएंट्स में ले सकते हैं यानी आप इसे 3GB रैम और 4GB रैम में ले सकते हैं. फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. साथ ही इसमें एक 4000mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है. इसके अलावा आपको बता दें कि इनमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ा सकते हैं. फ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
इसके अलावा अगर कैमरा की बात करें तो फ़ोन में 16MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.