अगर आप iPhone 15 को ज्यादा कीमत के चलते खरीद नहीं पा रहे हैं तो इस समय आप iPhone 13 को खरीद सकते हैं, हालांकि iPhone 14 भी बड़े डिस्काउंट पर इस समय उपलब्ध है। हालांकि iPhone 13 पर Flipkart शानदार डिस्काउंट ही दे रहा है। असल में iPhone 13 की असल कीमत 79900 रुपये के आसपास है। लेकिन इस समय Flipkart पर यह बेहद ही कम कीमत में लिस्ट है। अब ऐसे में क्या आपको इस फोन को इस समय में ही खरीद लेना चाहिए, या आपको Flipkart Big Billion Days Sale का इंतज़ार करना चाहिए?
इस समय Flipkart पर iPhone 13 स्मार्टफोन को 128GB स्टॉरिज मॉडल में 52499 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। इसका मतलब है कि यह फोन अभी तक की सबसे कम कीमत में Flipkart पर लिस्ट हुआ है। इसकी असल कीमत 79900 रुपये के आसपास है तो साफ है कि इस फोन की कीमत में बड़ी गिरावट आई है। iPhone 13 का प्राइस लगभग 27401 रुपये घटा है।
यहाँ आपको बता देते है कि अगर 79900 रुपये में से 27401 रुपये को घटा दिया जाए तो 52499 रुपये में यह फोन खरीदने के लिए उपलब्ध है। अभी हाल ही में भी iPhone 13 की कीमत में गिरवाट आई थी, जिसके बाद फोन को 59900 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता था। इसके अलावा कुछ समय पहले तक इस फोन को 79900 रुपये के स्थान पर 10000 रुपये प्राइस कट के साथ 69900 रुपये में खरीदा जा सकता था। हालांकि इस बार फोन बेहद ही कम कीमत में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस साल अभी दिवाली सेल होना बाकी है। Flipkart और Amazon India दोनों पर ही दिवाली सेल होने वाली है। यह सेल Flipkart पर Flipkart Big Billion Days Sale और Amazon India पर Amazon Great Indian Festival Sale के तौर पर आयोजित की जाने वाली है। ऐसे में आपको बता देते है कि इन सेल में iPhones पर बड़े डिस्काउंट मिलने के आसार हैं। अब अगर आप इस सेल से पहले ही iPhone 13 को खरीद लेते हैं तो शायद आपको कुछ ही दिन बाद शुरू होने वाली सेल में नया प्राइस देखकर आश्चर्य होने वाला है।
इसी कारण हम आपको यहाँ सलाह देते है कि आपको इस समय iPhone 13 को खरीदने के मन को छोड़कर Diwali Sale तक का इंतज़ार करना चाहिए। इस सेल में आपको iPhone 13 के साथ साथ iPhone 14 पर भी धमाका डील मिल सकती है। अब ऐसे में अगर आप इस सेल में इन फोन्स को खरीदते हैं तो आपको ज्यादा फायदा होने वाला है।
यह भी पढ़ें: 7 साल के Software Support के साथ आएगी Pixel 8 Series, देखें कीमत | Tech News
हालांकि इस समय भी iPhone 13 को अभी तक की सबसे कम कीमत में लिस्ट किया गया है। अब अगर आप इस समय भी इस फोन को खरीदते हैं तो आपको ज्यादा नुकसान नहीं होने वाला है। अभी भी आप iPhone 13 को Flipkart से खरीद सकते हैं।