Yota 3 फोन सेकेंडरी ई-इंक डिस्प्ले के साथ हुआ लीक

Yota 3 फोन सेकेंडरी ई-इंक डिस्प्ले के साथ हुआ लीक
HIGHLIGHTS

Yota 3 क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 से लैस होगा और उम्मीद की जा रही है कि यह सेकेंडरी ई-इंक डिस्प्ले के साथ आएगा.

YotaPhone अपने युनीक डिवाइसेज़ के लिए जाना जाता है जिसके बेक पर सेकेंडरी ई-इंक डिस्प्ले होती है. काफी लम्बे समय बाद, उम्मीद की जा रही है कि कम्पनी Yota 3 डिवाइस के साथ दुबारा वापसी करने वाली है. रूस की एक सोशल मीडिया वेबसाइट VK.com (YotaPhone क्लब) ने आने वाले डिवाइस की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. पिछले डिवाइसेज़ की तरह उम्मीद की जा रही है कि यह फोन भी दो डिस्प्ले के साथ आएगा. Flipkart पर 'The Big Freedom’ सेल हुई शुरू…!!!

यह डिवाइस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 और 4GB रैम से लैस होगा. माना जा रहा है कि यह दो वेरिएंट में आएगा जिसका एक वेरिएंट 64GB और एक वेरिएंट 128GB स्टोरेज में होगा. शायद यह फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ न आए. यह फोन 12MP के रियर कैमरे और 13MP के फ्रंट कैमरे के साथ आ सकता है. 

ई-इंक डिस्प्ले के पीछे यह रीज़न हो सकता है कि लोग मेन डिस्प्ले के बजाए सेकेंडरी डिस्प्ले का इस्तेमाल करें. यह बहुत कम बैटरी पॉवर का इस्तेमाल करती है. और वेब पेज या ई-बुक्स पढने के काम आती है. ज़्यादातर ई-इंक डिस्प्ले किन्डल डिवाइसेज़ में ई-रीडर्स द्वारा इस्तेमाल की जाती है. 

कुछ अन्य निर्माता भी अपने स्मार्टफोंस में सेकेंडरी डिस्प्ले ऐड कर रहे हैं. इसका सबसे नया उदाहरण Meizu का Pro 7 है जो कुछ हफ़्तों पहले ही लॉन्च हुआ था. इसके बेक पर रियर कैमरे के नीचे 2 इंच की छोटी डिस्प्ले मौजूद है. LG ने भी अपने V10 और V20 स्मार्टफोंस के साथ सेकेंडरी डिस्प्ले ऐड की थी, इन स्मार्टफोंस में यह डिस्प्ले मेन डिस्प्ले के ऊपर थी. इस डिस्प्ले में नोटिफिकेशंस और ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले एप्लीकेशंस शो होते हैं. लेकिन आने वाले V30 में LG ये फीचर नहीं लाएगा.

Flipkart पर 'The Big Freedom’ सेल हुई शुरू…!!!

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo