अगर आप इस स्मार्टफ़ोन को खरीदना चाहते है तो आप इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आज रात से प्रीऑर्डर कर पाएंगे.
एप्पल आईफ़ोन 7 और 7 प्लस भारत में 7 अक्टूबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा. हालाँकि आज रात से इस स्मार्टफ़ोन की प्रीऑर्डर बुकिंग शुरू हो जाएगी. तो अगर आप भी इस स्मार्टफ़ोन को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे आज रात को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर प्रीऑर्डर कर पाएंगे.
आईफ़ोन 7 की भारत में कीमत Rs. 60,000 से शुरू होगी और आईफ़ोन 7 प्लस के 32GB वर्जन की कीमत Rs. 72,000 से रखी गई है. आईफ़ोन 7 के 128GB और 256GB वर्जन की कीमत Rs. 70,000 और Rs. 80,000 रखी गई है. आईफ़ोन 7 प्लस की कीमत Rs. 82,000 और Rs. 92,000 होगी.
आईफ़ोन 7 में 4.7-इंच की डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 750×1334 पिक्सल है. वहीँ आईफ़ोन 7 प्लस में 5.5-इंच की 1080p वाली डिस्प्ले मौजूद है. दोनों ही फ़ोन IP67 सर्टिफाइड हैं, जो इन्हें डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस बनाते हैं. यह 32GB, 128GB और 256GB स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध हैं. दोनों ही एप्पल के A10 फ्यूज़न क्वाडकोर प्रोसेसर से लैस हैं. आईफ़ोन 7 में 2GB की रैम मौजूद है, वहीँ आईफ़ोन 7 प्लस में 3GB की रैम दी गई है. आईफ़ोन 7 में 12 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है, वहीँ आईफ़ोन 7 प्लस में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है. आईफ़ोन 7 में 1960mAh की बैटरी है, वहीँ 7 प्लस में 2900mAh की बैटरी दी गई है.