लॉन्च हुए Apple के Premium Phones iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max, देखें क्या है नया और कीमत

Updated on 15-Sep-2021
HIGHLIGHTS

आज एप्पल ने ग्लोबल मार्किट में अपने चार नए एप्पल फोंस को लॉन्च कर दिया है

इन फोंस में iPhone 13, आईफोन 13 मिनी (iPhone 13 Mini), आईफोन 13 प्रो (iPhone 13 Pro) और आईफोन 13 प्रो मैक्स (iPhone 13 Pro Max) शामिल हैं

आइये जानते है कि आखिर Apple iPhone 13 सीरीज या Apple iPhone 13 lineup के फोंस में आपको क्या मिल रहा है। यहाँ हम iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max के बारे में चर्चा करने वाले हैं

आज एप्पल ने ग्लोबल मार्किट में अपने चार नए एप्पल फोंस को लॉन्च कर दिया है, इन फोंस में  iPhone 13, आईफोन 13 मिनी (iPhone 13 Mini), आईफोन 13 प्रो (iPhone 13 Pro) और आईफोन 13 प्रो मैक्स (iPhone 13 Pro Max) शामिल हैं। आइये जानते है कि आखिर Apple iPhone 13 सीरीज या Apple iPhone 13 lineup के फोंस में आपको क्या मिल रहा है। यहाँ हम  iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max  के बारे में चर्चा करने वाले हैं, हम यहाँ इन दोनों ही फोंस में आपको क्या नया मिल रहा है, उसके ऊपर ज्यादा फोकस करेंगे। आइये जानते है कि आखिर आपको iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max में क्या नया मिल रहा है, और इनकी क्या कीमत है! यह भी पढ़ें: Apple Watch 7 Series हुई लॉन्च, कीमत जानने से पहले इन सस्ती स्मार्टवॉच के बारे में भी जान लें

iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max की ग्लोबल प्राइस और उपलब्धता

iPhone 13 Pro को 999 डॉलर की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है जबकि iPhone 13 Pro Max की कीमत 1099 डॉलर से शुरू है। इन मॉडलों के लिए प्री-ऑर्डर इस शुक्रवार से शुरू होंगे और 24 सितंबर को शिपिंग होंगे। भारत में इन फोंस की क्या कीमत होने वाली है, इसके बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है। यह भी पढ़ें: iPhone 13 और iPhone 13 Mini में क्या है सबसे नया और सबसे खास, बिना सिम के हो जाएगी बातें, देखें डिटेल्स

iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max स्पेसिफिकेशन्स और फीचर

नई आईफोन 13 प्रो सीरीज (iPhone 13 Pro Series) इपके  डिजाईन  की बात करें तो यह पिछले iPhone 12 Pro Model की तरह ही दिखता है। हालाँकि इस बार Apple ने बड़ी बैटरी को लागू करने के लिए एक नया space-saving design अपनाया है। जबकि नियमित iPhone 13 में iPhone 12 के समान डिस्प्ले नजर आ रहा है, प्रो मॉडल में डायनामिक 120Hz रिफ्रेश रेट वाला LTPO पैनल मिल रहा है। आईफोन 13 प्रो (iPhone 13 Pro) में 6.1 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है, जबकि 13 प्रो मैक्स (iPhone 13 Pro Max) में 6.7 इंच का बड़ा रेटिना पैनल है। फोन में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर भी उपलब्ध है। यह भी पढ़ें: व्यू वंस से लेकर लाइव लोकेशन तक के ये फीचर Whatsapp को आपके लिए बना देते हैं और भी खास

iPhone 13 मॉडल्स में ये नया फीचर है खास

एक नए फीचर के  तौर पर इसमें  एक नए सैटेलाईट फीचर को जोड़ा गया है जो उपयोगकर्ताओं को दूरस्थ क्षेत्रों में विमान दुर्घटना जैसी किसी भी दुर्घटना के दौरान शोर्ट इमरजेंसी टेक्स्ट भेजने और एसओएस सिग्नल भेजने की अनुमति देगा। यह फीचर पूरे iPhone 13 रेंज में एम्बेड किया जाएगा, हालांकि इसे अभी उपलब्ध नहीं कराया जाएगा, लेकिन आने वाले महीनों में इसे रोल आउट कर दिया जाएगा। यह फीचर मददगार होगा, क्योंकि यह यूजर्स को बिना सेल्युलर कवरेज के कहीं से भी कॉल करने की सुविधा देगा। यह भी पढ़ें: Samsung जल्द खेलने वाला है इस साल की अपनी सबसे बड़ी बाज़ी, लॉन्च करेगा iPhone 13 की टक्कर का फोन 

iPhone 13 Models में मौजूद चिपसेट

हार्डवेयर आदि की बात करें तो फोन 5nm A15 बायोनिक चिपसेट से लैस है। विशेष रूप से, iPhone 13 प्रो (iPhone 13 Pro) मॉडल iPhone लाइनअप में 1TB तक स्टोरेज पाने वाले पहले मॉडल हैं। Apple ने फोंस में क्वालकॉम X60 5G मॉडम का उपयोग किया है जो बेहतर 5G परफॉरमेंस की पेशकश करने की उम्मीद है क्योंकि मॉडेम mmWave और सब -6GHz 5G नेटवर्क दोनों को एक साथ जोड़ता है।  यह भी पढ़ें: Rs 2500 के सीधे डिस्काउंट के साथ मिल रहा है 108MP कैमरा वाला Mi 10T Pro, बस करना होगा ये काम

iPhone 13 सीरीज मॉडल्स में कैमरा

कैमरा आदि की बात करें तो दोनों iPhones को 12-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरों पर बड़े f/1.8 अपर्चर मिलते हैं। iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max नए 6-एलिमेंट अल्ट्रावाइड लेंसेस प्रदान करते हैं। डुअल 12-मेगापिक्सेल कैमरा  काफी ब्राइटर है, इसके अलावा इसमें आपको सबसे बेस्ट क्वालिटी इमेजेज के लिए फोन में रखा गया है। अन्य iPhone 13 वेरिएंट की तरह, प्रो मॉडल में बेहतर नाइट मोड और सिनेमैटिक वीडियो मोड भी मिलता है। सॉफ्टवेयर आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि फोन आईओएस 15 पर चलते हैं।  यह भी पढ़ें: Nokia का मोस्ट अफोर्डेबल Nokia C01 Plus हुआ लॉन्च, JioExclusive Offer के साथ मिलेगा कौड़ियों के दाम

iPhone 13 सीरीज मॉडल्स बैटरी और कलर ऑप्शन

पिछले फोन के मुकाबले इसमें आपको यानी नए iPhone मॉडल्स में आपको 18 प्रतिशत की बढ़त के साथ बैटरी बैकअप में बढ़ावा मिलता है। नए iPhones 25W वायर्ड फास्ट चार्ज को सपोर्ट करते हैं, और इसमें रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सॉल्यूशन भी शामिल है। कलर आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि iPhone 13 प्रो मॉडल ब्लैक, सिल्वर, गोल्ड और ब्रॉन्ज़ कलर ऑप्शन में आते हैं, जिसमें ग्रेफाइट कलर ऑप्शन की जगह ब्लैक शेड होगा। यह भी पढ़ें: स्टोरेज की समस्या को बखूबी समझते हैं भारतीय बाज़ार में मौजूद स्टोरेज के ये सबसे भरोसेमंद ब्रैंड, इनके बारे में जानें विस्तार से

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :