अगर आप Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आज आप इसे अमेज़न इंडिया और mi.com के माध्यम से प्री-बुक कर सकते हैं। इसके अलावा 12 अगस्त से इस डिवाइस को लेकर शिपिंग शुरू हो जायेगी। इस स्मार्टफोन की पहली फ़्लैश सेल अमेज़न इंडिया, मी.कॉम, मी होम पर 16 अगस्त को होने वाली है।
Xiaomi Mi A2 एंड्राइड वन स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसके लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इसकी सेल के बारे में भी बड़ी घोषणाएं की हैं। आपको बता दें कि आज दोपहर 12 बजे से यह डिवाइस अमेज़न इंडिया और मी.कॉम के माध्यम से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होने वाला है। इसके अलावा इस डिवाइस की शिपिंग 12 अगस्त से शुरू होने जाने वाली है। हालाँकि डिवाइस की पहली फ़्लैश सेल 16 अगस्त को अमेज़न इंडिया, मी.कॉम और मी होम्स के माध्यम से की जाने वाली है।
भारत में कंपनी की ओर से 4GB और 64GB वैरिएंट को Rs 16,999 की कीमत में लॉन्च कर दिया गया है, इसके अलावा इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को जल्द ही भारत में लॉन्च किये जाने की बात कही जा रही है। इस डिवाइस के साथ आपको जियो की ओर से लगभग Rs 2,200 का कैशबैक मिल रहा है, इसके साथ ही आपको 4.5TB अतिरिक्त डाटा भी मिलने वाला है।
अगर Xiaomi Mi A2 के बारे में चर्चा करें तो इसे 5.99-इंच की एक FHD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा यह क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 660 के साथ आया है, फोन में 4GB की रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी गई है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा सकते हैं।
इस डिवाइस में आपको एक 12-मेगापिक्सल और 20-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा फ्रंट पर भी आपको एक 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। फोन स्टॉक एंड्राइड 8.1 Oreo पर लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें आपको एक 3,000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है, जो क्विक चार्ज 4+ की सपोर्ट के साथ आई है।