केवल Rs 1999 में प्री-बुक कर सकते हैं Samsung Galaxy S22 Series, जानें कब तक है मौका

Updated on 10-Feb-2022
HIGHLIGHTS

Galaxy S22 series को केवल Rs 1999 में कर सकते हैं प्री-बुक

प्री-बुकिंग कैन्सल करने पर मिलेगा पूरा 100% रिफ़ंड

21 फरवरी तक कर सकते हैं Galaxy S22 series को प्री-बुक

सैमसंग (Samsung) ने अपनी Galaxy S22 series के लिए भारत में प्री-बुकिंग या प्री-रिज़र्वेशन शुरू हो गए हैं साउथ कोरिया की कंपनी मंगलवार को Galaxy S22 series के तहत तीन स्मार्टफोंस वनीला Galaxy S22, Galaxy S22+, और Galaxy S22 Ultra को लॉन्च कर चुका है। कंपनी Rs 1999 में ग्राहकों के लिए प्री-रिजर्वेशन एक्सेप्ट कर रही है। भारत में Galaxy S22 series की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और ग्राहक कैन्सलेशन पर 100% रिफ़ंड पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Redmi Smart Band Pro, कीमत है Rs 3,499

भारत में Galaxy S22 Series को कैसे करें प्री-बुक

Samsung की आधिकारिक वैबसाइट पर 21 फरवरी 11:59 PM से पहले जाकर S22 series प्री-बुकिंग पेज तलाश कर के प्री-रिज़र्व बटन पर क्लिक करना होगा। इन विकल्पों में से आप प्री-बुकिंग के लिए Rs 1999 का विकल्प चुन सकते हैं। प्री-बुकिंग का कन्फर्मेशन आपको ईमेल के ज़रिए मिल जाएगा और आपके फोन पर टैक्स्ट मैसेज भी मिलेगा। यह वाउचर मूल रूप से आपको स्मार्टफोन को बाजार में उपलब्ध होने पर खरीदने की अनुमति देगा। जब भी आप गैलेक्सी S22 सीरीज़ में कोई भी डिवाइस खरीद रहे हों, तो आप 1999 रुपये के वाउचर को रिडीम कर सकते हैं, जिससे डिवाइस की कीमत उतनी ही कम हो जाएगी।

आप गैलेक्सी S22 सीरीज़ के लिए प्री-रिज़र्व वीआईपी (VIP) पास को भी रद्द कर सकते हैं, जिस पर कंपनी बिना किसी समस्या के आपको पूरी राशि वापस कर देगी। यदि आप प्री-बुकिंग रद्द करना चाहते हैं, तो बस अपने सैमसंग अकाउंट में जाएं, इसके बाद ऑर्डर में जाएं, और फिर कैन्सल करें।

यह भी पढ़ें: 17 फरवरी को लॉन्च हो रहा है OnePlus Nord CE 2, कंपनी ने की भारतीय लॉन्च की पुष्टि

Galaxy S22 series ने गैलेक्सी S22 अल्ट्रा के साथ नोट की भावना को वापस लाया है, जो अब डिवाइस के अंदर अपने स्वयं के एस-पेन स्टाइलस के साथ आता है। series की भारतीय कीमत अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन यह कुछ दिनों में आ जानी चाहिए जब तक डिवाइस खरीद के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :