आज दोपहर 12 बजे शुरू हो रही है Motorola Edge 20 के लिए प्री-बुकिंग, 108MP कैमरा वाला फोन है 30 हज़ार के अंदर
24 अगस्त से शुरू हो रही है Motorola Edge 20 की प्री-बुकिंग
Motorola Edge 20 का दाम है Rs 29,999
फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा Motorola Edge 20
Motorola Edge 20 Pre Book: मोटोरोला (Motorola) के लेटेस्ट (latest) फोन मोटोरोला ऐज 20 (Motorola Edge 20) को आज यानि 24 अगस्त से प्री-बुक (Pre-book) किया जा सकता है। स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है और खरीदने वालों को कई बढ़िया ऑफर (offer) भी मिलने वाले हैं। मोटोरोला ऐज 20 (Motorola Edge 20) के खास फीचर्स की बात करें तो यह इसमें मौजूद 108MP कैमरा, Snapdragon (स्नैपड्रैगन) 778 प्रोसेसर और 4000mAh की बैटरी है। यह भी पढ़ें: आधार कार्ड (Aadhaar Card) असली है या नकली? आप घर बैठे कुछ ही मिनटों में पता कर सकते हैं
Motorola Edge 20 Price (Motorola Edge 20 की कीमत)
मोटोरोला ऐज 20 (Motorola Edge 20) की कीमत (price) Rs 29,999 है। इस कीमत (cost) में 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज मिलता है। फोन को Frosted Emerald और Peral कलर में खरीदा जा सकता है। फोन की प्री-बुकिंग (pre-booking) आज दोपहर 12 बजे Flipkart (फ्लिपकार्ट) पर शुरू होगी। यह भी पढ़ें: Amazon.in पर हुई मॉनसून स्टोर की शुरुआत, बेस्ट ऑफर्स कर रहे हैं आपका इंतज़ार
Motorola Edge 20 Offer (Motorola Edge 20 पर मिलने वाले ऑफर)
मोटोरोला ऐज 20 (Motorola Edge 20) स्मार्टफोन (smartphone) को Axis (एक्सिस) बैंक के कार्ड से खरीदने पर 5% कैशबैक मिलेगा। साथ ही Amex Network कार्ड से फोन के लिए पेमेंट करने पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा। बता दें कि कार्ड ICICI या SBI जैसे बड़े बैंक्स की ओर से जारी किए जाते हैं। इसके अलावा, फोन पर Rs 5000 का स्पेशल डिस्काउंट (special discount) भी दिया जाएगा। ग्राहक फोन को Rs 5000 प्रति माह की नो कॉस्ट EMI और Rs 15000 तक के एक्स्चेंज ऑफर (exchange) के साथ खरीद सकते हैं। यह भी पढ़ें: 15600mAh बैटरी वाला दुनिया का पहला Rugged फोन Oukitel WP15 हुआ लॉन्च, न गिरने से टूटेगा न पानी में होगा खराब
Motorola Edge 20 Specification (Motorola Edge 20 स्पेक्स)
आपको बता देते है कि Motorola Edge 20 स्मार्टफोन को (world's thinnest and lightest 5G smartphone) इंडिया में एक 6.7-इंच की FHD+ OLED Max Vision डिस्प्ले से लैस करके लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें आपको गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिल रहा है, साथ ही इसमें आपको ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 778G प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको 8GB की LPDDR4 रैम मिल रही है। फोन को ट्रिपल कैमारा सेटअप से लैस करके लॉन्च किया गया है, इसमें आपको एक 108MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 8MP का सेकेंडरी कैमरा भी मिल रहा है, फोन में आपको एक 16MP का अन्य सेंसर भी मिल रहा है। यह भी पढ़ें: कोई नहीं कर सकता Jio के इस प्लान की बराबरी, एक ही बार में देता है 2 साल की वैलिडिटी, देखें डिटेल्स
इसके अलावा आपको बता देते है कि Motorola Edge 20 मोबाइल फोन (Mobile Phone) में आपको 128GB की स्टोरेज मिल रही है, इसके अलावा आपको इसमें एक 400mAh की बैटरी मिल रही है, जो 30W की टर्बो चार्ज फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आता है। यह भी पढ़ें: Headphones पर मिल रही हैं Amazon की धमाकेदार डील्स, जानें किस दाम में खरीद सकते हैं ये डिवाइस