फ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप की तो यह 12MP के रियर और 8MP के फ्रंट फेसिंग कैमरा से लैस होगा.
सैमसंग की J सीरीज का एक सस्ता स्मार्टफ़ोन अब गीकबेंच और GFXबेंच की लिस्ट में नज़र आया है. इस नई डिवाइस का कोडनेम SM-J720F रखा गया है. उम्मीद है कि यह डिवाइस Galaxy J8 (2018) हो सकता है जिसकी कंपनी जल्द ही घोषणा कर सकती है.
इन दोनों लिस्टिंग्स के अनुसार इस फ़ोन में Exynos 7885 चिपसेट ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ हो सकता है, जिसकी क्लॉक स्पीड 1.6 GHz हो सकती है. इसमें इसके साथ ही माली G-71 GPU भी मौजूद हो सकता है. साथ ही सैमसंग का ये फ़ोन 4GB की रैम से भी लैस हो सकता है. फ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज होने की भी बात कही गई है.
इस फ़ोन में मौजूद स्क्रीन पर नज़र डालें तो लिस्टिंग के अनुसार, यह फ़ोन 5.5-इंच की HD रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले से लैस होगा. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल हो सकता है.
अगर बात करें फ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप की तो यह 12MP के रियर और 8MP के फ्रंट फेसिंग कैमरा से लैस होगा. दोनों कैमरों के जरिये फुल HD रेजोल्यूशन पर वीडियो ली जा सकती है. यह फ़ोन एंड्राइड 8.0.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.