digit zero1 awards

पोर्शे डिजाइन बुक वन 360 डिग्री हिंज के साथ हुआ लॉन्च

पोर्शे डिजाइन बुक वन 360 डिग्री हिंज के साथ हुआ लॉन्च
HIGHLIGHTS

इस विंडोज 10 नोटबुक में 13.3 इंच QHD+ IPS टच डिस्प्ले है जिसे 360 डिग्री घुमाया जा सकता है.

पोर्शे डिजाइन बुक वन (Porsche Design Book One) की डिजाइन काफी हद तक माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस जैसी ही है.पोर्शे डिजाइन बुक वन (Porsche Design Book One) को MWC 2017 में लॉन्च किया गया है. यह डिवाइस 2 इन 1 कनवर्टिबल डिवाइस  है.

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…  

पोर्शे डिजाइन बुक वन डिवाइस में 13.3 इंच की QHD+ IPD डिस्पले है जिसे न केवल 360 डिग्री पर रोटेट किया जाता सकता है बल्कि इसे डिटैच भी किया जा सकता है. डिटैच करने के बाद इस डिस्प्ले को टैब की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. इस डिवाइस में इंटेल 7th जनरेशन कोर i7- 7500U CPU मौजूद है जिसके साथ 16GB रैम और 512GB इंटेल SSD स्टोरेज  है. 

पोर्ट्स की बात की जाए तो इस डिवाइस में दो USB-C पोर्टे्स उपलब्ध है इसके अलावा दो फुल साइज USB 3.0 पोर्टे्स उपलब्ध हैं. इसके अलावा इसमें एक  USB 3.1 टाइप C पोर्ट भी है जो थंडरबोल्ट 3 सपोर्ट करता है. वायरलेस कम्यूनिकेशन के लिए इस डिवाइस में डुअल बैंड WiFi और ब्ल्यूटूथ है. इस डिवाइस के टच पैड में मल्टी जेस्चर सपोर्ट सिस्टम भी मौजूद है. इस डिवाइस में 5 मेगापिक्सल कैमरा है। कैमरे के साथ इस डिवाइस में फेसियल रिकग्निशन के लिए इंफ्रारेड सेंसर भी दिया गया है.  यह डिवाइस सबसे पहले जर्मनी में अप्रैल 2017 में उपलब्ध होगी. इसकी कीमत €2,795 रहने की उम्मीद  है.

इसे भी देखें: आप ऐसे कर सकते है जियो प्राइम मेम्बरशिप को एक्टिवेट

इसे भी देखें: रिलायंस जियो जल्द पेश करेगी दो नए टैरिफ प्लान, कीमत Rs. 149 से शुरू

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo